अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जसपुरा/बांदा। जसपुरा खंड विकास भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है जहां पर फरियादियों को वापसी अपने घर निराश होकर जाना पड़ता है जसपुरा में खंड विकास अधिकारी हफ्ते में एक ही दिन आते हैं और 3 बजे के पहले ही निकल जाते हैं आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा कस्बे के विकासखंड का है जहां पर आज ढाई सौ से अधिक महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला महिलाओं ने जिसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गया प्रसाद निषाद को दी।
वही मौके पर पहुंचे गया प्रसाद निषाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जाकर देखा तो वीडियो साहब उपस्थित नहीं थे और महिलाओं से पूरे मामले की जानकारी के तो महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को समूह वालों ने सुबह बुलाया था कि आप लोगों का श्रम कार्ड बनना है सुबह 8 बजे से 3 बज गए लेकिन अभी तक श्रम कार्ड नहीं बना और हम लोग दूर से किराया भाड़ा लगा कर आए हैं भूखे प्यासे सुबह से बैठे हैं और निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है।
मौके पर नहीं मिले जब पूरे मामले की जानकारी मीडिया कर्मी ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि से ली तो उन्होंने बताया कि विकासखंड कार्यालय भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है यहां पर खंड विकास अधिकारी नहीं आते हैं जो हफ्ते में एक दिन आते हैं बाकी दिन गायब रहते है और 3 बजे के पहले ही यहां से चले जाते हैं जिससे फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी से लेनी चाहिए उन्होंने बताया कि 3 बजे कार्यालय से होकर आय हैं जबकि कार्यालय पर उपस्थित नहीं थे।
लगे आरोपों पर खंड विकास अधिकारी से इस संबंध में जानकारी लेनी चाहिए तो उनके सीयूजी नंबर और व्यक्तिगत नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.