परिवार परामर्श केंद्र में आए दो प्रार्थना पत्र में एक का निस्तारण
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली पर परिवार परामर्श केंद्र बिखरे हुए परिवारों को मिलाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र बनाया गया। जिन पर सदस्यों के द्वारा आए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण व दो परिवारों को मिलाने का काम किया जा रहा है। जिसमें इस रविवार को दो प्रार्थना पत्र आए थे, इसमें एक प्रार्थना पत्र का सुलह समझौता कराकर निस्तारण किया गया है। वहीं दूसरे को अगली रविवार को बुलाया गया है।
बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केन्द्र पर दो प्रार्थना पत्र परिवार परामर्श केंद्र पर आए थे, जिसमें एक हरदौली निवासी रईस खान की पत्नी कुलसुम निवासी आलमपुर के निकाह का लगभग 25 वर्ष बीत जाने के बाद इनका मनमुटाव लगभग 1 वर्षों से चलता रहा था। रिश्ता लगभग खत्म ही हो चुका था, जिसे परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों की बात को सुनते हुए दोनों को एक साथ रहने के लिए राजी किया है। व दोनों ने एक दूसरे को चाय पिलाकर मन की बात किया वही ससुराल जाकर पत्नी को लाने व सम्मान के साथ रखने का वादा किया हैं।
वही दूसरा प्रार्थना पत्र बिसंडा थाना के महेश कुमार सोनी का था जो पत्नी के ना आप पाने की वजह से उन्हें अगले रविवार को बुलाया गया है। साथ ही सत्य नारायण यादव निवासी इंगुआ मऊ को परिवार परामर्श केंद्र की तरफ से नोटिस भेजा गया, इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारतीय, व सुप्रिया सिंह महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
बबेरु कोतवाली का अपर एसपी ने किया औचक निरीक्षण
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली का अपर एसपी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें महिला मिशन शक्ति फेस वन टू थ्री को लेकर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। बबेरू कोतवाली पर बाँदा अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा के द्वारा रविवार को कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कोतवाली के कार्यालय, उपस्थिति रजिस्टर, कंप्यूटर कक्ष, बंदी ग्रह, तथा महिला हेल्फ डेस्क का निरीक्षण किया। और महिला मिशन शक्ति बीट पुस्तिका तथा महिला आरक्षी बीट रजिस्टर को चेक किया गया।
वही साफ सफाई व रजिस्टरों को रख रखाव के निर्देश दिया है। और पुलिसकर्मियों को महिला मिशन शक्ति फेस, वन, टू, थ्री, को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस निरीक्षण के दौरान बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडे, एस एस आई रामदिनेश तिवारी, उप निरीक्षक अरविंद कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
उ.प्र. लेखपाल संघ के स्थापना दिवस पर सीएचसी में मरीजों को वितरण किया फल
बबेरु/बाँदा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के 59 में स्थापना दिवस के उपलक्ष पर तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में भव्य समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया है। पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के 59 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर तहसील अध्यक्ष राम किशोर कुशवाहा के नेतृत्व में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।
वही उनके स्वास्थ्य सही होने की कामना किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष कोठारी सिंह पटेल मंत्री दिनेश कुमार, मातादीन श्रीवास, राजेश कुमार तिवारी, विनोद कुमार, मइयादीन, ब्रजलाल, जगनंदन आदि लेखपाल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
बबेरु/बांदा। बबेरू में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मतदाता जागरूकता रैली उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गा पर निकाली गई है, वहीं मतदाताओं को मतदाता लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा संशोधन कराने के लिए जागरूक किया गया है। बबेरू कस्बे पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद बांदा न्यायालय के निर्देशन पर बबेरु उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ इंटर कॉलेज से रैली की शुरुआत कर कस्बे पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। जिसमें छात्रों के द्वारा हाथ में बैनर लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, और 18 वर्ष की आयु वाले युवक एवं युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संशोधन कराने तथा मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया है।
वहीं मतदाता जागरूकता रैली पर तहसीलदार अजय कुमार कटियार, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी, मतदाता सूची लिपिक वीरेंद्र सिंह, लेखपाल राजेंद्र कुमार द्विवेदी, जगनंदन, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य श्याम मनोहर राव, परा विधिक स्वयं सेवक अखिलेश कुमार, बुधराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व सैकड़ों की संख्या पर छात्र मौजूद रहे।
दो ने फांसी लगाकर दी जान
बांदा। अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। फंदा काटकर दोनो को नीचे उतारा गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। शहर के बिजलीखेड़ा मुहल्ला निवासी विक्की (18) पुत्र अजय ने शुक्रवार की शाम कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर के बाद ज बवह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तरह परिजन दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे। देखा तो विक्की फंदे पर लटक रहा थां आनन-फानन फंदा काटकर उसेनीचे उतार लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। इसी तरह शहर के जवाहर नगर मुहल्ला निवासी अनिल गिरि (20) पुत्र बाली गिरि ने शुक्रवार की शाम घरेलू कलह से परेशान होकर कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा लिया। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो अनिल फंदे पर लटक रहा था। फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया।
अपहरण युवक घर लौटा वापस, पुलिस को दी सूचना
नरैनी। गल्ला व्यापारी के युवा बेटे को शराब पिलाकर एक परिचित सहित तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। रात भर घर न पहुंचने पर पिता ने सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना देने के दो घण्टे बाद अपहृत घर लौट आया।कालिंजर कस्बा निवासी राजकुमार साहू आढ़त की दुकानदारी करते हैं। शुक्रवार देर रात तक इनका बेटा सचिन साहू घर नही लौटा, तब पूरा परिवार परेशान हो गया। उसके साथियों रिश्तेदारों तथा हर संभव ठिकाने पर परिजनों ने रात भर तलाश की। तड़के सचिन के फोन से पिता के फोन पर एक कॉल आई, जिसमे फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे पास है, कहकर फोन काट दिया। यह सुनकर आढ़ती राजकुमार के होश उड़ गए, बेटे के उसी मोबाइल नंबर पर कई बार फोन करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद कर दिया गया था। सुबह 8 बजे पीड़ित आढ़ती ग्राम प्रधान सहित कस्बा के कई लोगो के साथ थाने पहुंचे और पुत्र के गायब होने की पूरी जानकारी दी।
सूचना के बाद थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और हाथ पांव मरना शुरू कर दिया। लगभग 10 बजे अपहृत सचिन साहू अपने घर पहुंच गया। अपहृत सचिन साहू के चाचा राहुल साहू ने बताया कि वापस लौटे सचिन ने बताया है कि घर आने जाने वाले एक साधू ने उसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपए दिए थे। शराब पिलाने के बाद उक्त बाबा दो अन्य युवकों के साथ उसे नर्दहा मध्य प्रदेश के जंगल मे ले गया। वहां आगे जाने से मना करने पर उसके दोनों हाथ बांध दिए। पीड़ित ने बताया कि उक्त बाबा जंगल में उसे दोनो युवकों के सुपुर्द कर कहीं चला गया था। पूरी रात हाथ बाध कर जंगल में बंधक बनाए रहे। तड़के जंगल में छोड़ कर दोनो युवक भी भाग गए। तब वह जंगल से पैदल चलकर घर आ गया। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में कहीं भटक जाने का मामला प्रतीत हो रहा है, मामले की जांच की जा रही है।
ट्रक से भिड़ी छात्र की बाइक, दर्दनाक मौत
बांदा। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें सवार एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी पुरवा निवासी अरविंद (21) पुत्र राममिलन अपने बड़े भाई अवधेश के साथ शहर के गायत्रीनगर मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर फौज की तैयारी करता था। शुक्रवार की शाम वह बाइक लेकर पड़ोसी छात्र संदीप (16) पुत्र रामराज उमरहनी बबेरू, विचित्र (18) पुत्र गुलाबचंद्र बनसखा को बैठाकर मंडी समिति की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। जिससे तीनो छात्र गिरकर लहूलुहान हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अरविंद की जेब से निकले मोबाइल नंबर पर घरवालों को जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने देखने के बाद अरविंद को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई अवधेश ने बताया कि अरविंद फौज भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह शुक्रवार को बाइक लेकर घूमने के लिए निकला था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.