बांदा। आज आजादी के अमृत महोत्सव एवं विधिक सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा गजेन्द्र कुमार के आदेशानुसार व नदीम अनवर, प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीडि), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विधिक जागरुकता हेतु राजकीय इण्टर कालेज, बांदा के छात्रों की प्रभातफेरी व साईकिल रैली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बांदा धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी बलराज सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, प्रभारी सचिव/सिविल जज,सीडि नदीम अनवर, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गरिमा सिंह, सिविल जज, जूडि, अनुजा सिंह, अतिरिक्त सिविल जज सुश्री शालिनी कार्यालय प्रभारी श्रीमती कविता अग्रहरि, रिर्सास परसन कुसुमचन्द्र यादव, डा. जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी, सदस्य समन्वय व पर्यवेक्षण समिति, राशिद अहमद अन्सारी - डीईओ व नासिर अहमद एवं पराविधिक स्वयं सेवकों में सुमन शुक्ला, रुबी जैनब, रक्षा शुक्ला, बुशरा जैदी , मुसाब अहमद, खुर्शीद अनवर, रमेश पाल, अशोक कुमार त्रिपाठी, नदीम अहमद, देवेन्द्र सिंह, मनीष कश्यप व विनोद कुमार मौजूद रहे।
राजकीय इण्टर कालेज, बांदा की ओर से समस्त छात्रों के साथ सुरेश कुमार, डा राजेन्द्र द्विवेदी, प्रमोद कुमार शुक्ला, धीरेन्द्र वर्मा, दयाराम वर्मा, डा. पीयूष मिश्र, प्रकाश सिंह व अमित दीक्षित उपस्थित रहे। इसी क्रम में तहसील स्तर पर तहसील अतर्रा में तहसीलदारों की अध्यक्षता में छात्रों व छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव विशेष कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अन्तर्गत डोर टू डोर अभियान में मुख्यालय स्तर पर नगर के विभिन्न स्थानों में पराविधिक स्वयं सेवक अरशद खॉन द्वारा तहसील अतर्रा में पराविधिक स्वयं सेवक, राकेश गर्ग, अवनीश सोनी, रोहिणी व श्रीधर गौतम द्वारा, तहसील पैलानी के पराविधिक स्वयं सेवक कु. गोल्डी, कु. सुमन द्वारा व कु. श्वेता तिवारी द्वारा तहसील बबेरु के पराविधिक स्वयं सेवक अखिलेश कुमार, बुद्धराज व रमाकान्त द्वारा तथा तहसील नरैनी के पराविधिक स्वयं सेवक मोहम्मद आज़म खान एवं लीलावती, रोहित कुमार, चेतनबाबू व अशोक कुमार द्वारा आमजनों को पम्पलेट वितरित कर विधिक जानकारी प्रदान की गयी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.