पपरेन्दा में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा व विशाल भंडारे का आयोजन

पपरेन्दा में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा व विशाल भंडारे का आयोजन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पैलानी/बांदा। पपरेन्दा कस्बे के श्री सद्गुरू सदन में आज सोमवार से चार दिवसीय भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई बता दें कि सद्गुरु भवन श्री रणछोड़ दास जी महाराज के आशीर्वाद से उनके शिष्य परम पूज्य गो संत स्वामी महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री हरिचरण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी के पुनीत अवसर पर आज पहले दिन पूरे कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें से मंदिरों मंदिरों में जाकर पूजा किया गया।

इसके बाद कल 30 नवम्बर अगहन कृष्ण एकादशी दिन मंगलवार से 4 दिसंबर मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या शनिवार तक भागवत कथा एवं श्री विष्णुयज्ञ किया जाएगा। श्री विष्णु यज्ञ में होने वाले भंडारा में पहले दिन का भंडारा 30 नवम्बर से शुरू होगा जो 4 दिसम्बर तक रहेगा कार्यक्रम का आयोजन श्री सद्गुरू सदन ट्रस्ट पंडित पूज्य श्री रणछोड़ दास जी बापू आश्रम एवं श्री रणछोड़ दास बापू चौरिटेबल हास्पिटल राजकोट गुजरात की ओर से किया जा रहा है। विशाल में 100 से ज्यादा गाँवो के लोग भंडारे में शिरकत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ