- राम चले वन को भरत आए अयोध्या
राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज अन्तर्गत स्थित विकास क्षेत्र भनवापुर के ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला कार्यक्रम में बीती रात्रि दिखाया गया की जनकपुर से दशरथ जी अपने चारों पुत्रों और बहू के साथ अयोध्या वापस आते हैं। तथा गुरु वशिष्ट से कहते हैं कि उनका विचार है कि श्री रामचंद्र जी को राजा बनाया जाए वशिष्ट जी उनसे प्रजा जनों की राय पूछने को कहते हैं राजा दशरथ प्रजा को बुलाते हैं। तथा उसे अपने विचारों को बताते हैं प्रजा के लोग रामचंद जी को राजा बनाने के लिए कहते हैं लेकिन उधर रानी कैकेई की दासी मंथरा तो यह बात बुरी लग जाती है।
वह कैकेई के पास जाती है और उसे पूरी बात बताते हैं कैकेई पहले प्रसन्न होती हैं लेकिन बाद में मंथरा, उन्हें समझा देती है तथा उन्हें कोप भवन में भेजती है जहां राजा दशरथ जाते हैं रानी कैकेई उन से दो वरदान मांगती है पहले उनके पुत्र भरत को राज तथा दूसरा रामचंद जी को 14 वर्षों का वनवास दशरथ जी इस बात को सुनकर मूर्छित हो जाते हैं रानी कैकेई सुमंत्र जी को बुलाते हैं तथा उनसे राम को बुलवाती है रामचंद्र जी राजा दशरथ को देखकर उनके मूर्छित होने का कारण पूछते हैं तब रानी कैकेई, उन्हें वरदान की बात बताती हैं और रामचंद जी से माता कौशल्या से मिलकर आने को कहती हैं।
रामचंद जी कौशल्या के पास पहुंचते हैं जहां पहले से सीता जी मौजूद होती हैं सीता जी को कौशल्या जी आज्ञा दे देती हैं राम को भी बन में सीता को ले जाने के लिए कहती है लक्ष्मण भी सुमित्रा से आदेश लेकर रामचंद्र जी के साथ चल देते हैं राम सीता और लक्ष्मण राजा दशरथ के पास पहुंचते हैं जहां रानी कैकेई उनका राजसी वस्त्र निकालकर वल्कल वस्त्र पहनाकर मंत्री सुमंत्र के साथ वन को भेजती हैं राम लक्ष्मण सीता के बन जाने के बाद सुनकर अयोध्या में गम छा जाता है अयोध्यावासी भी उनके साथ बन के लिए निकल पड़ते हैं।
सभी लोग श्रृंगवेरपुर पहुंचते हैं तथा रात्रि विश्राम करते हैं रात में ही श्री रामचंद्र जी मंत्री सुमंत्र से रथ तैयार कर गंगा किनारे पहुंचाने को कहते हैं सुमंत जी पहले उनको मनाते हैं लेकिन बाद में उनके आदेश का पालन करते हुए उन्हें गंगा किनारे पहुंचा देते हैं इस अवसर पर रामलीला समिति बढ़नी चाफा के अध्यक्ष राम कुमार कसौधन रामनिवास यादव काशीराम गुप्ता राकेश यादव अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य डॉक्टर बख्तियार उस्मानी अरुण कुमार सिंह मंगल हलवाई भारत यादव प्रेम रावत परमेश्वर गुप्ता बजरंगी कौशल निलेश कुमार सिंह रामू गुप्ता जयशंकर मिश्रा बजरंग मिश्रा रामदेव मोरिया विनोद अर्कवंशी अर्जुन अर्कवंशी रवि मोदनवाल मोहित जिगर गोपाल अर्कवंशी सहित भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.