सचिव की लापरवाही के चलते नही हो रही खाद वितरण
ओरन/बांदा। सिंहपुर सोसायटी में डीएपी खाद वितरण नही होने से किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सचिव सुनील कुमार पिछ्ले सात दिन से सोसायटी बन्द किये बैठे है। जब फोन नम्बर लगाओ तो फोन नही उठाते हैं। जब गांव वालों ने अधिकारियों को फोन करके शिकायत की तो सचिव साहब आए परंतु खाद का वितरण ठीक तरीके से ना करवा कर लोगों से ही उलझ गए।लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि सचिव अभद्रता से बात करता है और सोसायटी न खोलने की धमकी देता है।
किसानों की फसलें सूख रही हैं उम्मीद लगाकर किसान यदि सोसायटी तक आते भी हैं तो शाम को उन्हें निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ता है। सोसायटी अध्यक्ष प्रेम यादव जी ने बताया कि सब सचिव की लापरवाही है। खाली पड़ी गोदाम एवं बाहर लगी लगी किसानों की लाइने चीख-चीख कर इस बात की गवाही दे रही हैं कि किसान अपनी फसल सूखने के डर से कितना परेशान हैं। अधिकारियों की लापरवाही से किसान की फसलें सूखने के कगार पर है। उक्त समस्या से किसानों में खासी नाराजगी दिख रही है। राजा, रामप्रसाद, विकाश,राजकरन, आदि किसानों ने शासन से यह मांग की है कि शीघ्र ही सुव्यवस्थित आपूर्ति करके किसानों की फसल को सूखने से बचाएं।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
बांदा। राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजक सुशील कुमार यादव सहायक प्रोफेसर ने बताया कि जागरूकता ही बचाव है और यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही सड़क पार करनी चाहिए डाक्टर भूप नारायण सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियम बताएं और डीएल, बीमा आज की विस्तार से जानकारी दी सड़क सुरक्षा सप्ताह में बोलते हुए सुरेश कुमार ने सड़कों पर हमें विभिन्न चिन्हों की जानकारी प्रदान की और क्रासिंग ब्रेकर लिंक रोड आदि को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ने की अपील की अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नशे में, मोबाइल में बात करते समय गाड़ी नहीं चलानी चाहिए अंजली पाटिल ने बताया कि गाड़ी बहुत तेज नहीं चलानी चाहिए वही पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा यादव प्रथम पूजा द्वितीय और मालती तृतीय स्थान पर रही।
मार्ग हादसे में युवक घायल
तिंदवारी/बांदा। अमित कुमार (17) पुत्र रामेश्वर वर्मा निवासी बेंदा मजरा खैरीहार बेंदाघाट के एक स्कूल में 11 वीं का छात्र है, अमित छुट्टी होने के बाद अपने घर साइकिल से जा रहा था, तभी नेशनल हाइवे पर एक ढाबे के सामने चार पहिया वाहन सामने से टक्कर मारते हुई फतेहपुर की ओर भाग निकली। चार पहिया वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल की सूचना अन्य छात्रों ने पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह को दी। विवेक कुमार सिंह और पुलिस व यूपी 112 ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में अमित को जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया।
चिल्ला पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ कर जेल भेजा
चिल्ला/बांदा। बांदा के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में चिल्ला क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाए रखने हेतु अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिल्ला जिला बांदा की पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 91/ 21 धारा 379/120 बी /411 आईपीसी के वांछित अभियुक्त शैलेश कुमार शुक्ला पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी माझाकला गोपालपुर थाना कैंट जिला अयोध्या हाल पता पूरेडांडे का पुरवा उर्फ गड्डू का पुरवा थाना वजीरगंज जिला गोंडा को गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से 49630 चोरी किए गए ट्रक की बालू बिक्री का व दो अदद मोबाइल बरामद हुए एवं चार पहिया वाहन संख्या यूपी 2194 को कोई कागजात पेश न करने पर 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया।पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक धर्मन्द्र सिंह तथा रिकयूटमेन्ट कांस्टेबल पवन कुमार शामिल थे।
चिल्ला में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
चिल्ला/बांदा। चिल्ला कस्बे में मेला मैदान में आज गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुवात ग्राम प्रधान विधा देवी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता, भाजपा के पैलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम ने माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर शुरुवात किया। संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा में 24 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। माँ सरस्वती को दीप व पुष्प अर्पित करने के बाद मुख्य अतिथियों ने खेल प्रतियोगिता का आरंभ हरि झंडी दिखाकर किया।
माता सरस्वती की वंदना काजल, निधि व अनमोल ने किया।खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने सभी प्रकार के खेलों में अपनी अपनी सहभागिता दिखाई।प्रतियोगिता के अंत मे तिंदवारी के खंड शिक्षा अधिकारी किशन कुमार मिश्रा ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित कर खेल का समापन किया। सांसद खेल स्पर्धा में शिक्षक संकुल रामसुफल,जितेंद्र सिंह,मनीष कुमार श्रीवास्तव, धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार वर्मा, इन्द्रजीत निषाद, हरवंश श्रीवास्तव अध्यक्ष तिन्दवारी पवन निगम प्रधानाचार्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रामलीला देखने जा रहे युवक को मारी गोली
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी पीयूष त्रिवेदी पुत्र अशोक त्रिवेदी अपने दोस्तों नरी गांव निवासी विवेक सिंह, शिव चरण सिंह, सूरज सिंह, विजय सिंह, मनीष कार से खपटिहाकला रामलीला देख रहे हैं आ रहे थे तभी राम जानकी मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति ने गोली कंधे में मार दी जिससे दोस्तों ने तत्काल रिश्तेदारों को सूचना दी वही मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने ट्रामा सेंटर भर्ती कराया, बता दें कि 2 दिन पूर्व कार सवार लोगों ने रामलीला में पहुंचकर अचानक कार का हार न बजाने लगे जिससे दर्शकों ने विरोध किया तो वहां पहुंचे मोहल्ले के लोगों, सौरभ सिंह, पप्पू यादव, बलदाऊ द्विवेदी ने कड़ा एतराज किया और कहा कि हारन बजाने से रामलीला डिस्टर्ब हो रहा है तभी कार सवार लोगों ने देख लेने की धमकी दी बता दें कि कार सवार नशे में चूर थे वही थानाध्यक्ष पैलानी उमेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच हर एंगल से करने के बाद ठोस सबूत होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
अपना दलएस पार्टी ने केंद्रीय विद्यालय चालू करने की मांग की
बाँदा। चित्रकूटधाम मंडल बाँदा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना शासन की शर्तों में उलझ गई है। दो वर्ष पूर्व बांदा में इस विद्यालय की मंजूरी मिलने के बाद भी अब तक यह चालू नहीं हो पाया। अस्थायी संचालन के लिए मांगी गई अनुमति की फाइल शासन में अटकी हुई है। इस अनुमति के बगैर केंद्रीय विद्यालय के लिए खुद का भवन निर्माण नहीं हो सकता। अपना दल एस पार्टी बबेरु के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बांदा में केन्द्रीय विद्यालय खुलने में जो दिक्कतें आ रही हैं, वो कहीं न कहीं इच्छाशक्ति में कमी को बयां करती है। शासन और प्रशासन आखिर क्यों एक छोटे से प्वाइंट पर आकर अटक जाते हैं ?
जबकि बांदा में वर्ष 2019-20 में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली थी। भवन न तैयार होने तक पचनेही गांव के पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कालेज में अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जाने की अनुमति शासन से मांगी गई थी, लेकिन शासन ने अब तक अनुमति नहीं दी है, इसलिए केंद्रीय विद्यालय शुरू नहीं हो सका। विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं वाले केंद्रीय विद्यालय की चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बांदा में स्थापना के लिए कई वर्षों से कवायदें चल रही हैं। शासन से इसे मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन शर्तों में उलझी फाइल को निस्तारित कर विद्यालय को धरातल पर लाने की कोशिशें यहां के जनप्रतिनिधि भी करते नहीं नजर आ रहे हैं।
हालांकि इस समय बाँदा जिले के डीएम अनुराग पटेल है , और उन्हें पूरा भरोसा है कि डीएम बांदा के रहते जिलेवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही जल्द ही कुछ अच्छा देखने व सुनने को मिलेगा। वही विधानसभा अध्यक्ष बबेरु अरुण कुमार पटेल ने जिले के नेता, विधायक, सांसद, मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि इनकी विचारधारा जनता के विपरीत है और वो चाहते भी नही है क्षेत्रीय जनता पढी-लिखी हो, साथ ही क्षेत्रीय जनता को क्या कहे, आमजनता भी रोटी, कपड़ा, मकान तक सीमित रह गयी है। साथ ही कहा कि अब देखना है कि आखिर डीएम अनुराग पटेल बाँदा के द्वारा क्या पहल की जा जाएगी या नहीं ? मुझे पता नहीं क्यों लगता है कि हमारे बांदा की जनता को कुछ चाहिए ही नहीं, वरना केन्द्रीय विद्यालय का मामला इतने वर्षों से लटका न रहता ? जनता भी मस्त है, इसीलिए सत्ता भी व्यस्त है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.