- ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली व भारत माता की झांकी ने सबका मन मोहा
गौरव श्रीवास्तव भारतीय
महराजगंज। आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव खंड समिति पनियरा महाराजगंज द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में गोष्ठी के उपरांत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें आरएसएस के स्वयं सेवक समेत नगर के कई विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल रहे। शोभा यात्रा का शुभारंभ जिला प्रचारक शाश्वत जी ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों के अमर गाथा के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पनियरा के प्रधानाचार्य रामाज्ञा भारती ने किया। उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी के अंदर राष्ट्र भक्ति की भावना जगाई।
आरएसएस पनियरा के खंड कार्यवाह जीवेश मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने बताया कि अखंड भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए हम सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। आरएसएस खंड पनियरा के संघचालक राजेश्वर मद्धेशिया ने आए हुए सभी मुख्य वक्ता, कार्यक्रम के अध्यक्ष और वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
गोष्ठी के उपरांत भव्य शोभायात्रा पनियरा नगर में निकाली गई जिसमें ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल धनखरी व राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली व भारत माता की झांकी ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा अमृत महोत्सव के जिला संयोजक श्याम सुंदर जी ने किया।
कार्यक्रम में जिला संचालक रमाशंकर गुप्त, जिला सह कार्यवाह शिवाकांत पाण्डेय जिला संपर्क प्रमुख शेषमणि, सदर खंड संघचालक विमल पांडे, सदर सह खंड कार्यवाह अभय जायसवाल, नगर कार्यवाह अरविंद त्रिपाठी, सह खंड कार्यवाह आकाश गुप्ता, पनियरा के ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, संपर्क प्रमुख कर्मजीत मद्धेशिया, व्यवस्था प्रमुख विजय जी, संतोष मद्धेशिया, बलराम पटेल, संदीप पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.