तिंदवारी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

तिंदवारी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

तिंदवारी (बांदा)। तिंदवारी विधानसभा के तिंदवारी मंडल अंतर्गत बूथ संतोषी नगर में हर बार की तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और इससे सीख लेते हुए अनुसरण करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री के मन की बात को अपने बूथ में प्रत्येक बार दूसरे कार्यकर्ता के यहां सुनने के कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी के नेतृत्व में तिंदवारी मंडल के, तिंदवारी -1 सेक्टर अंतर्गत, बूथ नंबर 227, संतोषी नगर में भाजपा के पूर्व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक गिरजेश कुमार श्रीवास्तव बापू के आवास में सुना गया। 

इस अवसर पर द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश को दिशा। दृष्टि देने एवं सीधे संवाद स्थापित करने का एक अनोखा, गैर राजनीतिक प्रयास है।भाजपा की तरफ से हमारा लक्ष्य है कि हम हर महीने इसी तरह से मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य पर चर्चा करते हुए द्विवेदी ने कहा कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में देश भर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बात की। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के महत्व, जालौन में नून नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयासों और मेघालय की फ्लाइंग बोट पर प्रकाश डाला। 

पीएम मोदी ने युवाओं की कैन डू स्पिरिट और भारत में बढ़ती स्टार्ट अप संस्कृत की सराहना की। प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद बूथ की बैठक की गई। जहां भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरजेश कुमार श्रीवास्तव को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता डा.गोपाल गुप्ता, सौरभ दीक्षित, रजनीश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न कुशवाहा, श्रीराम कुरील, आदित्य, शिवम द्विवेदी, कृष्णा सोनी किस्सू, राकेश श्रीमाली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ