- बदौसा में भी गहरा खाद का संकट
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बदौसा/बांदा। बबेरु क्षेत्र अंतर्गत सुनहुली सहकारी समिति जिसका भवन जर्जर होने के कारण बेर्राव गांव के किराए का मकान लेकर खाद रखी जाती है 320 बोरी कुल खाद थी हजारो किसान खड़े थे अफरा तफरी का माहौल था मौके पर पहुचे पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव जी ने सभी किसानों को समझाकर लाइन में खड़ा करवाया और थाने में बात कर 2 कांस्टेबल 1 दरोगा बुलवाकर सभी किसानों को क्रमबद्ध एक एक बोरी खाद दिलवाने का काम किया पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि खाद पर्याप्त है दिसंबर का महीना है बुआई का लास्ट समय है किसान बिना खाये पिये सुबह से सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे है एक बोरी खाद में किसान अपने खेत कैसे बो पायेगा ये सरकार किसानों को परेशान करने का काम कर रही है।
किसानों का कहना है कि बड़ी मुश्किल में एक बोरी खाद मिली है हर किसान को पांच बोरी खाद की जरूरत है बड़े किसान को दस बोरी खेत सूखे जा रहे है कैसे खेत की बुआई होगी इस दौरान विजयपाल यादव प्रधान दतौरा राममूरत यादव प्रधान बेर्राव पुत्तन सिह ज्ञानसिंह अखिलेश पाल चुन्नू सिंह भोला प्रजापति राममिलन यादव मुलायम यादव छेदीलाल गुप्ता संदीप सुमित सैकड़ो किसान मौजूद रहे। उधर बदौसा में भी डीएपी खाद के किए किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। दिनभर लाईन में लगे रहने के बाद भी किसानों को मायूस होकर घर जाना पड़ता है। खाद समय से न मिलने की वजह से क्षेत्रीय किसान गेहूं और चने की फसल में पिछड़ते ही जा रहे हैं। ज्यादा जरूरतमंद किसान अन्य जनपदों में जाकर खाद लाने को मजबूर हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.