- पिछले दिनों राज्यपाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र
- राज्यपाल स्वर्ण पदक से भगत सिंह को किया था सम्मानित
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बाँदा। शहर के अतर्रा रोड स्थित होटल वृंदावन गार्डन में आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां बांदा के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा श्रेष्ठ योग्यता प्रमाण पत्र व राज्यपाल स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में पत्रकार भगत सिंह को व्यापार मंडल द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार गुप्त सदस्य राष्ट्रीय परिषद भारतीय जनता पार्टी तथा विशिष्ट अतिथि प्रकाश साहू जी योग गुरु, अशोक कुमार गुप्ता, रजत सेठ विधायक प्रतिनिधि सदर बांदा जिला संयोजक अनिल उत्तम, राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से महापुरुषों के चित्रों में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
व्यापारियों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता हासिल करने वाले बांदा के पत्रकार साथी भगत सिंह को राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किए जाने के चलते जनपद का गौरव बढ़ाने पर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया बैठक में दीपक गुप्ता, रजत राय, नवीन रावत, सौरव गुप्ता, रविंद्र सिंह, राजा बाबू दुबे अध्यक्ष, राजेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाइट साउंड एसोसिएशन तथा सैकड़ों व्यापारियों ने संगठन के प्रति संकल्प लेते हुए निर्णय लिया कि सभी लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार की उपलब्धियों से संतुष्ट हैं।
हम सभी पूर्ण निष्ठा के साथ आगे भी समाज की सेवा करते रहेंगे। मुख्य अतिथि संतोष कुमार गुप्ता ने भारतीय सनातन संस्कृति में बैस्य वर्ग के योगदान को विस्तार से बताते हुए कहां की भगवान श्री राम के वन गमन के समय वैस्य वर्ग भगवान श्री राम के पीछे-पीछे चलते हुए प्रयागराज चित्रकूट सहित उनके साथ आया और वही बस गया श्री गुप्ता ने रामचरितमानस की व्याख्या करते हुए व्यापारियों को सदैव समाज में अनुकरणीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ शिवपूजन गुप्ता ने आए हुए सभी व्यापारियों का स्वागत करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार भगत सिंह को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.