पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की के साथ में खेत मे युवक ने किया दुष्कर्म, नाटकीय ढंग से वह वापस अपने घर आ गई
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की के साथ मे पड़ोसी मजरे के युवक ने किया दुष्कर्म,नाटकीय ढंग से पीड़िता पहुँची घर। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया पुलिस ने।घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय लड़की कल दोपहर में बकरी के लिए चारा लेने गई हुई थी। जिस खेत पर वह गई थी वहां पर पहले से ही घात लगाए पड़ोसी मजरा छनिहा डेरा का रामनारायण पुत्र बाबूलाल निषाद उम्र 30 साल ने उसकी लड़की को वही पर दबोच लिया। और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि कल वह अपनी चाय नाश्ते की दुकान में था।जब लड़की काफी देर तक खेतों से वापस नही आई तो घर के सदस्यों ने काफी देर तक खोजा फिर भी जब वह नही मिली तो उन्होंने डायल 112 व पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह को सूचना दिया। सूचना मिलने पर पैलानी थाना प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ पहुँचकर ग्रामीणों व किसानों से पूछताछ किया।जहाँ पर एक किसान द्वारा उक्त पीड़िता व आरोपी को एक साथ देखा गया था।
जिस जगह पर देखा गया था वहाँ पर बताया गया तो उस जगह पर पुलिस ने जाकर देखा तो पीडिता के चप्पल मिले।इसी बीच पैलानी थाना प्रभारी उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई थी। जिससे उच्च अधिकारियों ने कई थानों से पुलिस बल को भेज दिया गया था। इसी दौरान पीडिता नाटकीय ढंग से अपने घर पहुँच कर अपने चाचा की लड़की को पूरे घटना की जानकारी दी। पीड़िता की चचेरी बहन ने फोन से परिजनों को बताया तो सब लोग वापस खेतों से घर आ गए। पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी की तलाश की जा रही है, लड़की का मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करके किसी से भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी हैं। किसी तरह से उसके चंगुल से निकल आई हूं।
नरी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव में आज मंगलवार को गौशाला मजदूर की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मौत हो गई।जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने पर पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह ने पहुँचकर मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के नरी गांव का रामप्रसाद पुत्र महका उम्र 70 वर्ष जो कि गांव की ही गौशाला में रहकर मजदूरी करता था। वह आज ट्रैक्टर ट्राली से गौवंशो के लिए पयार लेकर आ रहा था। ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर धसान में खड़ा होने की वजह से पीछे को खिसकने लगा और ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह से पलट कर सड़क के किनारे चली गई। जिससे मजदूर दब कर वही पर खत्म हो गया।
ट्रैक्टर के चालक ने गांव के अन्य लोगों को बुलाकर ट्रैक्टर ट्राली से उसको किसी तरह से निकाला तो वह मृत अवस्था में निकला। गांव के लोगों से जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर आ गए। वही सूचना पाकर आए मृतक के बड़े दामाद प्रहलाद की तहरीर पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मौत से पत्नी शांति का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के 6 विवाहित लड़कियां हैं।मृतक के पास मात्र ढाई बीघा खेत हैं। ट्रैक्टर चालक गांव का ही शिवमंगल पुत्र शिवचरण निषाद चला रहा था।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, रिफर
तिंदवारी(बाँदा)। कस्बे के अस्पताल से बेटे का इलाज करवा कर बाइक से घर वापस जा रहे पिता-पुत्र को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। जंहा पीएचसी से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। सोमवार को बेंदा ग्राम पंचायत के मजरा भांट का डेरा निवासी कमल यादव (30) पुत्र कल्लू यादव दोपहर को बाइक से छः वर्षीय बेटे अंशू का इलाज करवा कर वापस घर जा रहा था, तभी नेशनल हाईवे पर उसरा नाले के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुँचे पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह और बेंदा चौकी पुलिस ने घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.