- कुल उनतीस मामला आया जिसमें से एक भी मामला मौके पर निस्तारित नहीं हो सका
- खाली हाथ लौटे फरियादी
राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील सभागार इटवा में सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें कुल उनतीस मामला आया। परन्तु एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। फरियादी खाली हाथ लौट गये। जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, अस्हायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सरकार इस पर अत्यन्त ही गम्भीर है। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
तहसील समाधान दिवस में कुल 29 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-13, पुलिस-06, विकास-02, अन्य-08। जिसमें से तुरन्त मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो पाया। तहसील समाधान दिवस के सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे लोगों को फार्म 06, 07 व 08 में नाम जोडने-हटाने व संसाधोन करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अधिक से अधिक फार्म भरने का निर्देश दिया। तहसील समाधान दिवस समाप्त होने के बाद जिला अधिकारी ने ब्लाक संसाधन केन्द्र का निरीक्षण किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.