खाद की कालाबाजारी के विरोध में किसानों का जोरदार प्रदर्शन

  • खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा सीएम को संबोधित ज्ञापन                            


कमासिन/बांदा। विकासखंड कमासिन में क्षेत्रीय किसानों ने खाद की उपलब्धता और कालाबाजारी रोकने के लिए बच्चू लाल यादव किसान नेता के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को दिया गया। किसानों ने कहा कि रवी की बुवाई पिछड़ रही है लेकिन अभी तक खाद नहीं दी जा रही ।धरना प्रदर्शन के मध्य ब्लाक प्रमुख कमासिन राबेन्द्र गर्ग ने फोन द्वारा जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहकारिता विभाग के अधिकारियों व अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता कमलेश सिंह से फोन से बात किया और कहा कमासिन क्षेत्र की समितियों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करा दी जाए। 

इस पर आश्वासन दिया गया कि 2 दिन के अंतर्गत समितियों को खाद भेज दी जाएगी। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बच्चू लाल यादव किसान नेता ने कहा कि 3 दिन के भीतर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो किसान आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में धर्मेंद्र सिंह यादव , राम सिया ओम प्रकाश, अशोक कुमार, ज्ञान सिंह यादव किसान नेता, चंद्रभान यादव सहित भारी संख्या में किसान  उपस्थित रहे। 

किसानों के बीच ब्लाक प्रमुख राबेन्द्र गर्ग सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा विजय मिश्रा, कमल द्विवेदी भाजपा नेता ने किसानों का सहयोग करते हुए खाद की प्राप्ति के लिए अधिकारियों से वार्ता की। अब इस धरना प्रदर्शन के बाद देखना है कि किसानों को खाद कब तक उपलब्ध कराई जायेगी जिससे किसान रबी की बुआई शुरू कर सकेंगे । इस समय खाद के लिए जगह-जगह मारामारी मची हुई है पुलिस प्रशासन को भी खाद वितरण में सहयोग करना पड़ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ