- ग्रामीणों को दी जा रही झूठे केस में फंसाने की धमकी
शिवम सिंह, संवाददाता
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सबादा गांव के गरीब व मजबूर परिवार आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आज मंगलवार को पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा को एक प्रार्थना पत्र दे कर बताया कि उनके गांव के दबंग व बालू माफिया तथा भू माफिया ग्राम प्रधान पप्पू उर्फ सहरूद्दिन द्वारा उनके सम्पूर्ण रकबे में पिलर करके बीम डलवा लिया है। जबकि उस जमीन में पप्पू का नाम खतौनी में दर्ज नही है। ग्रामीण अब्बास खान ने आरोप लगाया है कि पप्पू वर्तमान में ग्राम प्रधान होने के नाते दबंगई के बल पर उनके रकबे पर कब्जा कर रहा है।
वो लोग बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। इस कारण से उनकी भूमिधरी भूमि पर आ अवैध कब्जा कर रहा है।मना करने पर उनको धमकी देता है। कि ज्यादा करोगे तो झूठे मुकदमे में फंसा दूँगा।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पैसे के दम पर उनकी जमीन हड़पना चाहता है। जबकि उनका गांव चकबन्दी में है। ग्राम प्रधान सबादा से पीड़ित ग्रामीणों ने पैलानी के उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा से मांग की है कि उनकी भूमिधरी गाटा संख्या 528/1 रकबा 0.070 हेक्टर पर हो रहे।
अवैध कब्जे को तत्काल रुकवाते हुए उनकी भूमि दिलाई जाये। वही पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने ग्रामीणों को अस्वासन दिया कि उक्त जमीन की जांच करवाते हैं। उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते समय जब्बार खान, अब्बास खान, अबरार खान, हिसामुद्दीन, रहीसुन्नीस, हकीम, कलीम खान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.