अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के कोर्रा बुजुर्ग गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने आज बबेरु तहसील पहुंचकर गांव के कोटेदार की शिकायत किया है वही ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां का कोटेदार ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लेता है, और उसके बाद गल्ला नहीं देता, और जिन लोगों को गल्ला दिया जाता है, उसमें भी कटौती की जाती है। तथा राशन कार्ड कटवाने की धमकी देता है। उसी से परेशान लगभग दो दर्जन ग्रामीण आज मंगलवार को बबेरू उप जिलाधिकारी से शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी तहसील से लेकर मंडल तक के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। और जानकारी मिली है, कि कोटा सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन ग्रामीण सस्पेंड के लिखित कागजातों की मांग तथा जांच कर कार्यवाही किए जाने की उप जिलाधिकारी से मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.