सपा नेताओं ने सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी इटवा को


राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। प्रदेश व देश की जनता त्रस्त है जहां पर नौजवान किसान मजदूर  महिला सहित आमजन गंहगाई को झेल रहे है। कानून व्यवस्था को लेकर देश एवं प्रदेश की जनता बेहाल है। उक्त समस्याओ से सम्बन्धित पांच सूत्रीय माँग पत्र का एक ज्ञापन राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन के नाम से सम्बोधित समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जनपद सिद्धार्थनगर के वीआईपी विधान सभा क्षेत्र इटवा में उपजिलाधिकारी इटवा को सौंपा। सपा नेताओं द्वारा राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में दर्शाया गया है कि किसानों के धान की खरीद न होने के कारण किसान परेशान है समय से अपने खेत की जुलाई - बुआई नही कर पा रहा है। धान खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए शत - प्रतिशत धान की खरीद करवायी जाये। 

डीएपीव यूरिया की कालाबाजारी को रोकते हुए उसकी उपलब्धता बाजार एंव समिति पर सही दर पर सुनिश्चित कराया जाये जिससे हजारो हेक्टेयर की भूमि पड़ी है किसान बुआई कर सके। इसके अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा जो निरस्त हो गयी है उसे 15 दिनों में पुनः कराया जाये। तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पूरे प्रदेश में गिर रही है हत्याएं प्रतिदिन हो रही है उसको रोका जाए । इसी क्रम में यह भी लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का सरकारी मशीनरी द्वारा जनप्रतिनिधियों के कहने से जो उत्पीड़न हो रहा है उसे रोका जाए ।

उपजिलाधिकारी इटवा को सपा के प्रदेश सचिव अजय चौधरी की रहनुमाई में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा ।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में सपा नेता कमरुज्जमा खान, बब्लू पाठक, जावेद खान, नूर आलम, अदालत यादव, दिनेश मिश्र, अमित दूबे, रवि दुबे, कमर अहमद, सभयराज यादव, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, हरि प्रकाश पाण्डेय, राम शब्द यादव, साहिल पठान आदि समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ