Brief News : बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें 10 मिनट में

बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर 3 लोग घायल

बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार हुआ बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था पर राहगीरों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बबेरू कस्बे के औगासी रोड पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को साइकिल सवार भागवत पुत्र तुलसीदास उम्र 30 वर्ष, निवासी बांदा रोड कस्बा बबेरु, साइकिल में सवार होकर औगासी रोड से वापस अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार अनुज पुत्र सावन उम्र 19 वर्ष और विकास पुत्र शंकर उम्र 16 वर्ष, दोनों निवासी सांडा सानी थाना कमासिन ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार सहित गिरकर तीनो लोग घायल हो गए। जिनको राहगीरो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद विकास की हालत गंभीर होने की वजह से  जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

सपा में आज विलय करेगी बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना

बांदा। मंगलवार को बुंदेलखंड इंसाफ सेना की बैठक जिला कार्यालय जरैली कोठी बांदा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.एस.नोमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.एस.नोमानी ने कहा है कि समाजिक संगठन बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने यह फैसला लिया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महान विकास पुरुष अखिलेश यादव व सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के समक्ष बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता की लचर कानून व्यवस्था व बदहाली को देखते हुए कल 1 दिसंबर को समाजवादी पार्टी में विलय करेंगे। बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों की 2022 विधानसभा में जीत सुनिश्चित कराने हेतु अपनी एक अहम भूमिका निभाएंगे तथा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे। इस मौके पर दिवाकर सिंह खंगार, अकील खान, छोटेलाल, मोहनलाल वर्मा, मोहित सिंह, नरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, जावेद खान, असलम अली, मतलूब अली आदि लोग मौजूद रहे।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया

पैलानी/बांदा। पैलानी में मंगलवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनसेवा दिवस के रूप में पैलानी के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों, उनके तमीरदारो तथा स्टाप को फल वितरित कर मनाया।वही पार्टी के तहसील कार्यालय में बच्चों एवं बुजुर्गों को फल वितरण किया। पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर विजय पवार जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, अरुण प्रताप सिंह उर्फ शीलू सिंह जिला महासचिव, शिव वरदानी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष,करन सिंह गौर, आमोद गुप्ता, राजीव सिंह कछवाह उपाध्यक्ष,ओमकार सिंह गौर उपाध्यक्ष, अजय सिंह उपाध्यक्ष, शरीफ भाई, कुँवर सूरज सिंह आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान के भाई को पीटा 

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पंडरी गांव पर ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाया जा रहा था। तभी पड़ोस के ही दबंगों ने अपनी जमीन बताकर झगड़ा करने लगे ,उसके बाद ग्राम प्रधान के छोटे भाई को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। वही ग्राम प्रधान ने बबेरू कोतवाली में शिकायत किया है,  बाद में घायल को मेडिकल व उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

ग्राम प्रधान हिमांचल यादव ने बताया कि मेरे द्वारा गांव पर ग्राम पंचायत की जमीन में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसमें गांव के ही रहने वाले दबंग अपनी जमीन बताते हुए मेरे भाई नारायन पुत्र राम सजीवन उम्र 45 वर्ष को मिलकर डंडों से पीटकर घायल कर दिया। तब घायल भाई को ले जाकर कोतवाली में शिकायत किया है। वही  पुलिस ने घायल को मेडिकल चेकअप व इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल के सिर में गंभीर चोट होने के कारण गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस के द्वारा जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ