क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरू/बांदा। बबेरु ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव में प्राथमिक विद्यालय स्पोर्ट ग्राउंड पर क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक रहे। इस प्रतियोगिता में खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बबेरू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पतवन गाव में स्पोर्ट ग्राउंड एवं प्राथमिक विद्यालय पतवन पर क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा रहे। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ शुरुआत हुई हैं। और इस क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल क्रीड़ा में 100 मीटर की दौड़ 200 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, और दिवारी नृत्य का भी आयोजन छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। 

वही प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह यादव, और इस क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू आनंद कुंवर, खंड शिक्षा अधिकारी तिंदवारी किशन मिश्रा,अनूप तिवारी, राकेश शिवहरे, संजय सिंह पटेल, रामस्वयंवर पांडेय, आराधना तिवारी एवं बबेरू ब्लाक के समस्त स्पोर्ट शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ