- आए दिन अखबारों की सुर्खियों में बना रहता है वन विभाग रामसनेहीघाट
भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावलपुर चौकी क्षेत्र के गढ़ी बठौली गांव में अवैध रूप से काटे गए 8 प्रतिबंधित छूल व शीशम के पेड़ के मामले में बुधवार वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। रामसनेहीघाट वन रेंज के असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावलपुर चौकी क्षेत्र के गढी बठौली गांव में नदी के किनारे स्थित जंगल से 4 शीशम व 4 छूल के प्रतिबंधित पेड़ पुलिस की मिलीभगत से वन माफिया अवैध रूप से काट कर उठा ले गए। इसकी शिकायत पर क्षेत्रीय दरोगा अली अहमद ने जांच की।
मौके से कांटे के 8 पेड़ों ठूठ पाए। जिससे वनरक्षक सुखराम की तहरीर पर पुलिस ने ढेमा निवासी किसान रामसागर व वन माफिया बिठौली चौराहा निवासी मुशीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में वन दरोगा अली अहमद ने बताया कि अवैध तरीके से काटे गए 8 वृक्षों के मामले में असंद्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.