राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम के तीसरे दिन की रात्रि में दिखाया गया कि विश्वामित्र यज्ञ करते हैं लेकिन उनका यह नष्ट कर देते हैं। जिससे विश्वामित्र बहुत चिंतित हो जाते हैं तभी वे अपनें दिव्य दृष्टि से देखते हैं कि भगवान विष्णु ने राम के रूप में अयोध्या में अवतार लिया है। इस मंचन में विश्वामित्र जी अपने शिष्यों के साथ राजा दशरथ के पास पहुंचते हैं तथा उनसे राम लक्ष्मण को मांगते हैं राजा दशरथ पहले तो इनकार करते हैं लेकिन बाद में गुरु वशिष्ट जी के समझाने पर ओए राम लक्ष्मण को विश्वामित्र जी के हाथ में सौंप देते हैं।
विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण को लेकर अपने आश्रम की ओर चलते हैं तारक बन में भयानक राक्षसी ताड़का मिलती है जिसे रामचंद्र जी मार डालते हैं वहां से सभी लोग विश्वामित्र जी के आश्रम में पहुंचते हैं विश्वामित्र जी यज्ञ करने लगते हैं तभी मारीच और सुबाहु राक्षसों के साथ आश्रम में आते हैं लेकिन रामचंद्र जी और लक्ष्मण जी सभी राक्षसों का वध कर देते हैं सुबाहु को मार देते हैं जबकि मारीच को बिना ल नौक का बाण मारकर लंका भेज देते हैं विश्वामित्र जी का यज्ञ संपन्न हो जाता है तभी जनकपुर से सीता स्वयंवर का खबर आता है विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण को लेकर जनकपुर के तरफ प्रस्थान करते हैं बीच में एक पत्थर की शिला को देखकर रामचंद्र जी विश्वामित्र जी से शिला के बारे में पूछते हैं।
विश्वामित्र जी बताते हैं कि एक गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या है जो पति के श्राप से पत्थर बन गई है रामचंद जी अपना पैर शिला के पास लगाते हैं उनका चरण लगते ही वह स्त्री बन जाती हैं भगवान का आराधना करने के बाद वह अपने पति लोग चली जाती है विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण के साथ गंगा घाट पर पहुंचते हैं जहां सभी लोग स्नान कर मां दुर्गा का पूजन अर्चन करते हैं पूजन अर्चन करने के बाद सभी लोग जनकपुर पहुंचते हैं जहां राजा जनक उनका स्वागत करते हैं।
इस अवसर पर रमाकांत त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, अन्ना स्वामी, मंगल हलवाई, भारत यादव, गोपाल अर्कवंशी, अर्जुन अर्कवंशी, रवि मोदनवाल, जिगर, जयशंकर मिश्रा, विनोद अर्कवंशी, अंतरिक्ष प्रताप सिंह, धीरू अर्कवंशी, रामू गुप्ता, पप्पू मोदनवाल, परमेश्वर गुप्ता, पीतांबर पाल, राधेश्याम, राजू, छोटे, अकरम, छोटू, बबलू यादव हजरत अली सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.