सिद्धार्थनगर की कई खबरों को पढ़ें एक ही क्लिक में

आज मंहगाई आसमान पर है तेल की कीमत पूरी दुनिया मे कम है लेकिन यह भाजपा सरकार टैक्स बढ़ाकर तेल की कीमत को हमारे देश में कम नही कर रही है

आज मंहगाई आसमान पर है तेल की कीमत पूरी दुनिया मे कम है लेकिन यह भाजपा सरकार टैक्स बढ़ाकर तेल की कीमत को हमारे देश में कम नही कर रही है : माता प्रसाद

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। इटवा विधान सभा के बढ़या चौराहे पर सदस्यता ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मंहगाई आसमान पर है तेल की कीमत पूरी दुनिया मे कम है लेकिन यह भाजपा सरकार टैक्स बढ़ाकर तेल की कीमत को हमारे देश में कम नही कर रही है। जब जब चुनाव आता है ये लोग हिन्दू मुसलमान की बात करेंगे और दिन भर पाकिस्तान का नाम लेंगे चीन देश की जमीन को कब्जा कर रहा है उसको मुंहतोड़ जवाब नही दे पा रहे है। भाजपा गरीबो के लिए नही काम कर रही है सिर्फ पूंजीपतियों का काम  कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है पुलिस के बल पर पंचायत चुनाव में ज्यादती किया गया है। 

पान्डेय ने आगे कहा कि संविधान को भाजपा के लोग बदलाव करना चाहते है चारो तरफ तहसील थानों और ब्लाकों में लूट मची हुई है, थाने पर बुलाकर लोगो से वसूली की जाती है भाजपा के गुंडई से पूरा इलाका डरा हुआ है देश का सारा धन बड़े पूंजीपतियों के हाथ मे जा रहा है। हमारे यहाँ सब मिल जुलकर आपसी भाईचारा के साथ रहते है जिसको भाजपा खत्म करना चाहती है। प्लेटफॉर्म, रेलवे, जहाज आदि को बड़े लोगो के हाथ मे दे दिया गया है जब आप सब के सहयोग से हम लोग भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटा देंगे तो दिल्ली में ये अपने आपसे हट जाएंगे। आपसी भाईचारे को बचाने के लिए हमारा साथ दीजिये।

धनुष टूटते ही हिल गया ब्रह्माण्ड पँहुच गये परशुराम 


सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियगंज अन्तर्गत स्थित विकास क्षेत्र भनवापुर के ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला कार्यक्रम में बीती रात्रि दिखाया गया कि जनकपुर में राजा जनक ने सीता स्वयंवर का आयोजन किया है। इस स्वयम्बर में रावण बाणासुर सहित तमाम देशों के राजा महाराजा आते हैं लेकिन धनुष को हिला भी नहीं पाते हैं जिससे राजा जनक चिंतित हो जाते हैं और कहते हैं कि ऐसा लगता है कि धरती पर कोई बलशाली राजा नहीं है उनकी बेटी कुंवारी ही रहेगी। जनक जी की आवाज सुनकर लक्ष्मण जी क्रोधित हो जाते हैं और राजा जनक को भरी सभा में ललकार ते हैं रामचंद्र जी उन्हें शांत करते हैं तब विश्वामित्र जी रामचंद्र जी को धनुष तोड़ने की आज्ञा देते हैं।


रामचंद्र जी गुरु की आज्ञा पाकर धनुष के पास जाते हैं धनुष को प्रणाम करते हैं और एक ही झटके में धनुष को उठाकर उसे तोड़ देते हैं लोग भगवान श्रीराम का जयकारा करते हैं तभी सीता जी उन्हें वरमाला पहना देती हैं धनुष टूटने के बाद परशुराम जी आते हैं और जनक को डांटते हैं उनका और लक्ष्मण जी का संवाद होता है। लेकिन रामचंद्र जी सरल स्वभाव से उनसे बात करते हैं परशुराम जी को अपने भूल का एहसास हो जाता है वह समझते हैं कि भगवान विष्णु श्री राम के रूप में धरती पर आए हैं परशुराम जी राम और लक्ष्मण को प्रणाम करके वापस चले जाते हैं।

राजा जनक जी अयोध्या दशरथ जी के पास दूत भेज कर  बारात लाने  को कहते हैं अयोध्या में भी इस समाचार से चारों ओर खुशी का माहौल हो जाता है राजा दशरथ जी भरत और शत्रुघ्न तथा गुरुदेव वशिष्ठ के साथ बारात लेकर जनकपुर पहुंचते हैं राजा जनक बारात की अगवानी करते हैं तथा सीता जी के साथ रामचंद्र जी का विवाह होता है। राजा जनक जी दशरथ जी के सामने प्रस्ताव रखते हैं कि भरत का विवाह मांडवी से, लक्ष्मण जी का विवाह उर्मिला से, शत्रुघ्न जी का विवाह श्रुति कीर्तिका से हो जाए ताकि यह डोर और मजबूत हो जाए दशरथ जी इस पर प्रसन्न हो जाते हैं।

चारों भाइयों का विवाह धूमधाम से होता है विवाह के बाद सभी लोग अयोध्या वापस आते हैं इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर लव कुश ओझा, नगर पंचायत के सभासद राजू अग्रहरी, अमर उजाला अखबार के ब्यूरो चीफ रविंद्र गुप्ता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संजय त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि चौखड़ा मंटू गुप्ता, अरुण कुमार सिंह दीपू सिंह, अर्जुन कुमार अर्कवंशी, रामू गुप्ता, रामदेव मौर्य, विनोद ,गोपाल, मुन्ना गुप्ता, जय शंकर मिश्रा, कौशल रावत, प्रेम रावत, बजरंग मिश्रा, रवि मोदनवाल, मंगल हलवाई, राजू गुप्ता, संजय सिंह, रमजान अली, अन्नास्वामी, परमेश्वर गुप्ता, सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

मैजिक एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल


सिद्धार्थगर । जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत व कस्बा इटवा में थाना के पास एक मैजिक एम्बुलेंस की जोरदार ठोकर से दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। गम्भीर स्थिति देख उन्हें जिला चिकित्सायल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इटवा निवासी गोविन्द पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय 25 वर्ष, रामबली पुत्र श्रीराम 40 वर्ष अपने बाइक यूपी 58 के 9909 से डाकघर वाले रास्ते से मुख्य मार्ग पर आ रहे थ। 

डुमरियागंज मार्ग से आ रही नई मैजिक ने बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रि होकर जोरदार ठोकर मारते हुए थाने की दीवाल तोडकर बाइक सहित मैजिक नीचे चली गयी। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मैजिक का सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में उक्त दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उक्त लोगों को सीएचसी इटवा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख दोनों लोगों को जिला चिकित्सायल रेफर कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ