- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। उप्र विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शीं ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा की जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने उपरोक्त निर्देश वी0सी0 के माध्यम से अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2022 के दौरान जेन्डर रेसियो को सुधारने के लिए जिन महिला मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में नही हैं, उनके नाम जुडवाये जायें। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के नाम भी प्राथमिकता पर मतदाता सूची में जोडे जायें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने निर्देश दिये कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या बढाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जेन्डर रेसियो को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढायी जाये। अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि जेन्डर गैप का बूथवार विश्लेषण करके प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था कर ली जाये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करायी जायें तथा यदि किसी मतदान केन्द्र अभी कोई कमी है तो उसे ठीक करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अब मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में धनबल के प्रयोग को नियंत्रित करने के व्यय निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये जायें।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने मण्डल के जिला निर्वाचन अधिकारियों/निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्य समय से सम्पन्न कराये जायें तथा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए जिन लोंगो ने आवेदन किया है, उनकी स्थलीय जांच अवश्य की जाये। बैठक में महानिरीक्षक पुलिस के0 सत्यनारायणा, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर आयुक्त प्रशासन विनोद कुमार गौड, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी तथा विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकरी/सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.