राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर अन्तर्गत स्थित खुनियांव विकास खण्ड परिसर में रविवार को ब्लाक सभागार का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ग्राम विकास, समग्र ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बेसिक शिक्षामंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी के साथ कदम से कदम मिला कर खडा हूं। जो विकास कार्य चालीस साल में नहीं हुआ था। वह साढ़े चार साल में हुआ है।
मोदी और योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार विकास को काफी महत्व दे रही है। शिलान्यास समारोह को सांसद जगदम्बिकापाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने जो वादा किया था कि आगामी 2022 तक गरीबों को पक्का मकान देंगे। इसी अभियान को योगी जी ने और तेज कर दिया। प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास गरीबों को देकर सरकार ने उनके आवास का सपना पूरा किया है।
इसी क्रम में बेसिक शिक्षामंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए साढ़े चार साल की उपलब्ध्यिं को बताया और कहा कि आने वाले समय में स्टेडियम, फायर स्टेशन आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, खण्ड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्त, ब्लाक प्रमुख खुनियॉव रीता दूबे, राजेन्द्र दूबे, दलसिंगार दूबे, राम कृपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.