- गुणवत्ता विहीन कार्य पर डीएम ने एक्सीएन सिडको के खिलाफ दिए पत्राचार के निर्देश
- खटान पेयजल योजना के कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज जनपद के तिन्दवारी गोधनी बिलबई सम्पर्क मार्ग तथा घौसड़ सम्पर्क मार्ग की सड़कों का किया निरीक्षण। लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 के द्वारा मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था जो ठीक पाया गया। लेकिन सड़क समतल नही थी और सड़क की पटरी नही बनी हुई थी जिसमें जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड-2 को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत सड़क की पटरियां बनवायी जायें।जिलाधिकारी द्वारा थाना-बबेरू का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरक और विवेचना कक्ष बनाया जा रहा था जिसकी गुणवत्ता ठीक पायी गयी।
वहीं पास पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य चल रहा था जो बुन्देलखण्ड विकास निधि के तहत किया जा रहा था और यह कार्य कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको द्वारा कराया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता बेहद खराब पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता यू0पी0 सिडको को कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार करने के निर्देश दिये।
खटान पेयजल योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गयी जिसमें 15 दिनों के अन्दर लेवर लगाकर कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये और कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि खटान पेयजल योजना का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें और यह ध्यान रहे कि गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेगा। पटेल द्वारा किटहाई में बन रहे वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कोतवाली पर बन रहे महिला बैरक व सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण
बबेरू कोतवाली पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा अचानक कोतवाली के पीछे खाली जमीन में बन रहे, महिला बैरक पर विधायक निधि से बुंदेलखंड विकास निधि के द्वारा बैरक व सामुदायिक भवन बनाए जा रहे हैं। जिसका निरीक्षण करने के लिए अचानक पहुंच गए, और निर्माण की गुणवत्ता देखी जिसमें ईटा बीम व वर्कशाप सही ना होने की वजह से एक्सीएन के ऊपर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा बताया गया, की मेरे द्वारा खदान पेयजल परियोजना का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे। तभी जानकारी हुई कि, बबेरू कोतवाली के पीछे महिला बैरक बनाया जा रहा है।
जिसका निरीक्षण करने के लिए आए थे। कुछ कमियां पाई गई हैं, एक्सईएन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम, कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात कुमार द्विवेदी सहित बबेरू कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.