जनता की समस्या सुनकर तत्काल करें निस्तारणः डीएम

जनता की समस्या सुनकर तत्काल करें निस्तारणः डीएम

  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
  • 77 मामलों में 8 का मौके पर हुआ निस्तारण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सम्पूर्ण समाधान दिवस आज तहसील बबेरू में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का तत्परता से निस्तारण कर अवगत कराया जाए। आज के समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस एवं विकास के मांमले ज्यादा पाये गये। समाधान दिवस में अनुपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं अधिशाषी अभियंता जल निगम तथा 12 लेखपाल अनुपस्थित पाये जाने पर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया।

जिलाधिकारी पटेल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्यायें सुने और गुणवत्तापरक निस्तारण करें और प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज कर शिकायत कर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट करें। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि ग्राम सचिवालय में बैठकर जनता की समस्यायें सुने और घर-घर जाकर वरासत सम्बन्धित एवं अन्य समस्यायें सुने और गुणवत्तापरक निस्तारण करें। किसी भी व्यक्ति की वरासत पेन्डिग नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लेखपाल को अपने सम्बन्धित ग्राम की जानकारी होनी चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वोटर लिस्ट का भी काम निष्पक्ष ढंग से किया जाए। 

उन्होंने कहा कि हम सबको अच्छे भाव से गरीबों के लिए कार्य करना चाहिए और जो शासन की योजनायें चल रही हैं उनका लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना चाहिए जिससे वे शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी बबेरू दिनेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम, परियोजना निदेशक हुबलाल, डी0डी0ओ0 एवं तहसीलदार अजय कुमार कटियार सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ