खरीद केंद्र की समस्याओं को लेकर बुंकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खरीद केंद्र की समस्याओं को लेकर बुंकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों के द्वारा खाद की समस्या व धान खरीद की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और समस्या का समाधान कराने की मांग किया है। मंगलवार को बबेरू तहसील पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सोसाइटियों पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, और जहां पर उपलब्ध है वहां पर ओवर रेट पर किसानों को खाद दी जा रही है। 

और तहसील क्षेत्र के जामू गांव स्थित सरकारी धान खरीद केंद्र बंद पड़ा हुआ है। जिससे आस-पास का किसान परेशान है। और बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय किसानों के साथ तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। और उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर धान खरीद केंद्र चालू कराने तथा किसानों को भरपूर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ