शिवम सिंह, संवाददाता
तिंदवारी/बांदा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की अगुवाई में बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किया। धरना देने के बाद सरकार को सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। ब्लाक परिसर में दो दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया। इसके बाद सरकार को सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ अमित यादव को सौंपा।
मांगों में अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह प्रत्येक बीडीसी सदस्य को 5 हजार रुपये मासिक मानदेय, 15 सौ रुपये प्रति मीटिंग भत्ता, 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, कम से कम 10 लाख रुपये वार्षिक विकास निधि समेत स्वयं और परिवार की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्राथमिकता की मांग की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह व बीडीसी सदस्यों में उर्मिला, सियापति, शारदा, महेश, अनिल कुमार, कल्लू, कल्ली, शिवमंगल, राकेश कुमार, आदित्य, सुंदरलाल, कमल कुमार आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.