विश्वकर्मा समाज के लोग जन्म से इंजीनियर होते हैं : पूर्व मंत्री

विश्वकर्मा समाज के लोग जन्म से इंजीनियर होते हैं : पूर्व मंत्री

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही हैं पिछडो के हितैषी 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बाँदा। शुक्रवार को समाजवादी विश्वकर्मा समाज सम्मेलन में पूर्व ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा विश्वकर्मा समाज के साथ-साथ पिछड़ों का भला नहीं चाहती है। बीजेपी ने हमेशा पिछड़े समाज को हमेशा ठगा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रहीं हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश कर रही है। भाजपा ने झूठे वादे करके जनता का वोट लिया और सत्ता हासिल कर ली और आज मनमाने तरीके से शोषण और उत्पीडन करने में लगी है। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय पिछड़ा वर्ग की जातियो में  विश्वकर्मा, नाई, कुम्हार, तेली, तमोली, भरभूजा, पाल, शिवहरे, लोधी, निषाद आदि जातियों पर हो रहा जिनका 50 वोट है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों की अगर कोई हितैषी है वो समाजवादी पार्टी है और समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब, दलित, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले नेता है इसलिए सभी को एकजुट होकर 2022 में सपा प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है तभी हम सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज का नाता समाजवादी पार्टी कि सरकार में विश्वकर्मा भगवान के नाम पर अवकाश घोषित किया जो भाजपा सरकार ने उसे खत्म करने का काम किया  विश्वकर्मा समाज भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगा आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट करेगा माननीय अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम विश्वकर्मा समाज करेगा। उन्होंने विश्वकर्मा समाज सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी के बहकावे में न आये अपने अधिकार की रक्षा करें और 2022 में सपा को जिताये। जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज रामबाबू विश्वकर्मा ने कहा कि बीजेपी ने पिछडो के साथ भेदभाव किया है!  कि विश्वकर्मा समाज हमेशा सच्ची औऱ जिम्मेदार समाज रही है तथा विश्वकर्मा समाज के लोग जन्म से इंजीनियर होते हैं इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय करन यादव संचालन हनीफ अहमद ने किया। 

इस दौरान पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव मोहन साहू चेयरमैन पूर्व जिला अध्यक्ष समीम बांदवी अशोक गौर  इंद्रजीत यादव विद्यासागर तिवारी, अनुपम विश्वकर्मा, अशोक श्रीवास नंदकिशोर यादव  प्रदीप यादव शिवकरण पाल सतनारायण सोनकर देवराज गुप्ता भरत लाल दिवाकर रमेश विश्वकर्मा दिलीप पटवा तारा सिंह कुशवाहा आमिर खान सुनील  कुशवाहा राम किशन प्रजापति रामपाल प्रजापति सुनील कुशवाहा प्रदीप जरिया, उर्मिला वर्मा, राकेश राजपूत, मुशीर भाई, नासिर भाई, रवि राजपूत, सुनील कुशवाहा, चरण यादव, सुधीर यादव, रानी प्रजापति, अर्चना पटेल, मुलायम यादव, नीलम गुप्ता, केपी विश्वकर्मा, मनबोधन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, लखन विश्वकर्मा, अयोध्या विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा,  रामचरण विश्वकर्मा, कल्लू बाबू, पंकज यादव, विश्वकर्मा कमल, विश्वकर्मा धीरेंद्र, फतेह चंद विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे, विश्वकर्मा समाज ने एक शुरू से ललकारा है अखिलेश यादव हमारा है, 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ