BRIEF NEWS : बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

BRIEF NEWS : बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

खप्टिहा कलाँ में पहले दिन लगा विशाल मेला, बच्चों ने जमकर की खरीददारी

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ के छोटे मैदान में रविवार को तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया। बता दें कि कालेश्वर में मेला खत्म होने के बाद खप्टिहा कलाँ में तीन दिवसीय मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। आज मेले का पहला दिन था। मेले में पैलानी तहसील क्षेत्र के कई गांवों से लेकर कई जनपदों के लोग आकर मेला का लुफ्त लिया। मेले में सबसे अधिक भीड़ बच्चों, किशोरियों व महिलाओं की रही। जहां पर उनके द्वारा जमकर खरीदारी की गई। मेले में सबसे अधिक दुकानें गन्ना की देखने को मिली। पूरे मेले में पुलिस बल भी देखने को मिला।

खप्टिहा कलाँ में कार्तिक महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ दिवारी नृत्य का आयोजन

पैलानी/बांदा। खप्टिहा कलाँ के इंटर कालेज के मैदान में जहाँ पर रामलीला का आयोजन हो रहा है उसी जगह पर चल रहे कार्तिक महोत्सव के उपलक्ष्य में दिवारी नृत्य खेलते नौजवानों की टोलियां घूमती रहती हैं, और दिवारी देखने के लिए हज़ारों की भीड़ जुटती है। दिवारी खेलने वाले लोग इस कला को श्री कृष्ण द्वारा ग्वालों को सिखाई गई आत्म रक्षा की कला मानते हैं। बता दे कि दीपावली से शुरू हुआ दिवारी नृत्य कार्तिक महोत्सव तक चलता है।जिसमे युवा हो या वृद्ध या हो बच्चे अपने अपने हांथों में लाठी लाठी डंडों से लेस होकर दिखाई देते हैं, जो लाठियों का अचूक वार करते हुए युद्ध कला को दर्शाने वाले इस नृत्य में दिखाई दे जायेंगे। आज खप्टिहा कलाँ में बुंदेलखंड का परम्परागत लोक नृत्य दिवारी के खेलते ही कार्तिक महोत्सव में चार चांद लग गया। बता दें कि अलग तरह से बज रही ढोलक की थाप खुद ब खुद लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देती है।

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

तिंदवारी(बाँदा)। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो लोगों के पास से 20-20 क्वार्टर देशी अवैध शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। पिपरगवां गांव निवासी सुशील प्रजापति (पुत्र) गंगाराम प्रजापति 20 क्वार्टर देशी अवैध शराब लेकर बाइक से गांव जा रहा था, मुखबिर की सूचना पर पहुँचे एसआई जगदीश तिवारी ने सुशील को रोकर तलाशी ली, डिग्गी से 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया। वही एसआई ब्रजेश चतुर्वेदी  भुजरख मोड़ के पास से भुजरख गांव निवासी मोती लाल पुत्र जनकीवां के पास से 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद की।एसआई जगदीश तिवारी के मुताबिक दोनों पर आबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई है।

दो सड़क दुर्घटनाओं में सात जख्मी, एक रिफर

तिंदवारी(बाँदा)। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात बाइक सवार घायल हो गए।सभी घायलों को पूर्व प्रधान बेंदा ने ग्रामीणों की मदद से पीएचसी पहुँचाया। जिसमें एक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ,और वही छः को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। रविवार को ग्राम बसपरा जहानाबाद जिला फतेहपुर निवासी दीपू (25)अपने पिता कल्लू (62) व कीर्तिखेड़ा ललौली फतेहपुर निवासी रिश्तेदार पुत्तन (30) पुत्र छोटा उर्फ छंगा को बाइक से ग्राम सिमौनी बबेरू लकवा की दवा खिलाने ले जा रहा था, तभी तिंदवारी के छापर गांव के पास  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से गिर कर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों की सूचना पर पहुँचे पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह ने तीनों घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। कल्लू (62) पुत्र रतीराम को पीएचसी से जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया। जबकि दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अज्ञात वाहन का पता नही चल सका। 
वहीं दूसरी घटना में कौशल (34) व अरविंद (30) पुत्रगण राजकरन निवासी छापर कस्बे से सामान खरीद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी कस्बे के पास एक ढाबे के सामने किसी का फोन आ गया, बाइक चलाते वक्त ही चालक कौशल मोबाइल पर बात करने लगा जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे से आ रहे दूसरी बाइक सवार दीपांशु (21) पुत्र विशंभर निषाद, रामआसरे (45) पुत्र श्यामलाल निवासी कटरा जाफरगंज फतेहपुर जो चिल्ली से इलाज करा कर वापस आ रहे थे टकरा गए, टक्कर लगने से दोनों बाइक में सवार  चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सड़क दुर्घटना में घायलों को भर्ती करवा कर लौट रहे पूर्व  प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह ने इन घायलों को ले जाकर पीएचसी में भर्ती कराया।

पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर

बबेरु/बाँदा। सड़क किनारे से पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पून गांव निवासी महिला रनुवा पत्नी रामस्वरूप (60) रविवार को बबेरू की तरफ से पैदल वापस अपने घर पून गांव जा रही थी, तभी कस्बे के कमासिन रोड आश्रम पद्धति विद्यालय के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे महिला का पैर फैक्चर हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला का पैर फैक्चर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। और टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही घायल महिला के परिजन भी अस्पताल पर पहुंच गए हैं।

ओेरन नगर में लगा गंदगी का अंबार, सफाई कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

बांदा। नगर पंचायत ओरन में इस समय गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी की गलत नीतियों के चलते कस्बे में सभी नालियां एवं प्रमुख चौराहे गंदगी के पटे पड़े हैं। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। लगातार कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। उधर इलाकाई लोगों ने बताया कि लगाकार कई-कई दिनों तक नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियां न आने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। जिससे संक्रामक बीमारियें का भी खतरा बना रहता है।

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने डाई पीकर जान देने का किया प्रयास, परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के मरझा गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते डाई पीकर जान देने का किया प्रयास,परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में।मरझा गांव के कल्लू का 25 वर्षीय लड़के बड़कू ने आज रविवार को घर में रखी हुई डाई अज्ञात कारणों के चलते पीकर जान देने का किया प्रयास, उसको पलटी करते हुए देख उसके परिजनों ने तुरंत उसको निजी गाड़ी से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ पर उसका उपचार किया गया।

सड़क हादसे का शिकार हुआ बाइक सवार युवक, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरीपुरवा के पास में एक युवक सड़क हादसे का शिकार होकर घायल हो गया है जिसको गांव वालों की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहाँ पर उसका उपचार किया गया।थाना क्षेत्र के झंझरी गांव के रामसेवक का 25 वर्षीय पुत्र पंकज बाइक से जसपुरा जा रहा था तभी झंझरीपुरवा के पास में उसकी बाइक अचानक से गिर गई जिससे वह घायल हो गया आस-पास के लोगों ने देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दी, जानकारी मिलने पर पहुँचे परिजनों ने उसे निजी वाहन से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर उसका उपचार किया गया।

( अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ  एवं उनके सहयोगी संवाददाता शिवम सिंह की खास रिपोर्ट)

(Special report by Arvind Srivastava, Bureau Chief and his associate correspondent Shivam Singh)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ