राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के वीआईपी विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत बिषकोहर स्थित राम प्रसाद शिक्षण संस्थान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में अधिकारी चाहे वो थाने का हो ब्लॉक का हो या फिर तहसील का हो पूरे प्रदेश को लूटने की होड़ मची हुई है। जो लोग इटवा शून्य से शिखर की ओर लिखते है वो खुद शून्य से शिखर पर पहुंच गए है किन्तु इटवा अभीं शून्य पर ही टिका हुआ है जिसका जवाब आप लोगों को देना है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिला, गरीब, अल्पसंख्यक, छात्र सब त्रस्त हो चुके है भाजपा सरकार लोगों के अधिकारों को खत्म करना चहती है और देश को अधिनायक वाद की तरफ ले जाना चाहती है जनता के अधिकारों को खत्म करना चाहती है इस सरकार में लोग सबसे ज्यादा पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार हो रहे है। भाजपा के लोग उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अराजकता फैलाने का काम कर रहे है इनसे सावधान रहने की जरूरत है और आने वाले समय मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिसमे भ्रष्टाचार करने वालो को भुगतना पड़ेगा।
वहीं, पूर्व मंत्री डॉ0 एस0पी0 यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश में विकास का जो काम शुरू हुआ था जो इस भाजपा सरकार में ठप पड़ा हुआ है भाजपा ने बीते 4 वर्षो में सिर्फ समाजवादी के कामो का फीता कांटने का काम किया है और देश व प्रदेश में मंहगाई बढ़ाने का काम किया है अखिलेश यादव के गाजीपुर से लखनऊ विजय रथ यात्रा में उमड़ी जन सैलाब को देखकर भाजपा घबरा गई और किसान विरोधी कानून को वापस लिया। भाजपा ने समाजवादी पेंशन बंद करके सबसे पहले गरीबो के पेट पर लात मारने का काम किया है। और यहां के मंत्री ने अपने भाई का गरीबी रेखा का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर गरीबो के हक पर डाका डाला है।
वहीं, शोहरतगढ़ के पूर्व प्रत्याशी जमील सिद्दीकी ने कहा कि सिद्धार्थनगर में माता प्रसाद पांडेय ने शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय देकर एक बड़ा काम किया है। इससे पूर्व इतना ज्यादा भ्रष्ट्राचार और अत्याचार इटवा में नही था जो वर्तमान की भाजपा सरकार में है। भाजपा सरकार ने क्षेत्र पंचायत के चुनाव में गुंडई की सारी हदें पार कर दिए थे थानों व तहसील पर जमकर वसूली की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन विजय गिरी व के0के0 चौधरी ने किया और कार्यक्रम को बेचई यादव, अजय चौधरी, बी0एन0 तिवारी, बब्बू तिवारी, उदयभान तिवारी, तालेश्वर निषाद, अब्दुल लतीफ ने भी संबोधित किया। बबलू खान, सुरेश पांडेय, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आदिका मिश्रा, पप्पू पांडेय, अफजल हुसैन, नईम रायनी, एजाज शाह, प्रमोद मिश्रा, राकेश मिश्रा,विजय गौड़, अविनाश त्रिपाठी, अमित दूबे, राम चन्द्र पाठक, अभिषेक सिंह, लालजी पांडेय, बबलू पाठक, रामपाल यादव,लल्लू बाबू,राजीव श्रीवास्तव, अजमल रायनी,चिनकू चौरसिया, राम सागर यादव, रामशंकर गुप्ता, राम अछेबर चौधरी, रामफेर यादव, सुनील यादव, गुलाम अली, संदीप यादव आदि हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.