- दूसरे मैच में सुबेदार संजय कुमार ने वीर अब्दुल हमीद को आसानी हराया
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जीआईसी मैदान में आयोजित परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आज़ मेजर धन सिंह थापा व लांस नायक करमसिह के बीच खेला गया, मेजर धन सिंह थापा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज 38, राधेश्याम 23, बालर शिवगोविंद 3, मानस त्रिपाठी 2, लांस नायक करमसिंह लक्ष्य का पीछा करते हुए 108 में सिमट गई, जिसमें बल्लेबाज अनवर अमीन 22, सूयस सेंगर 15, बालर सौरभ सिंह 3, मयंक 2, मैन ऑफ द मैच सौरभ सिंह को चुना गया।
दूसरा मैच सुबेदार संजय कुमार वीर अब्दुल हमीद के बीच खेला सुबेदार संजय कुमार के कप्तान अनिल मिश्रा ने टास जीतकर फील्डिंग चुनी, जिसमें अब्दुल हमीद के पहले खेलते हुए 118 में आल आउट हो गई, बल्लेबाज कप्तान अजय कुमार 34, ज्ञान सिंह 31,बालर आर्दश सिंह 5, सिवांश यादव 4, सुबेदार संजय कुमार लक्ष्य का पीछा करते हुए सूबेदार संजय कुमार इस्नाइपर कि तरफ से अभिषेक यादव 42 वा सूर्यांश सिंह गौर 37 रन बनाए।
वीर अब्दुल हमीद कि तरफ से सर्वाधिक विकेट उजर शाह वा अजय कुमार ने 1-1 विकेट लिए। और ये मैच सूबेदार संजय कुमार इस्नाइपर ने ये मैच 5 विकेट से जीता लिया। इस दौरान संयोजक सादिक अली जीतेंद्र शुक्ला, पुष्कर द्विवेदी, ललित प्रताप, रवी प्रकाश धुरिया, दीपांक मेहरा, पुष्कर द्विवेदी, अबरार फारुकी, प्रंसात, वैभव, अजय कुमार, अर्पित कबीर सौरभ, अमन, सुप्रीत सोम त्रिवेदी, शुभम, एम्पायर प्रवीण चौहान, अजय पाल, समशूल हसन सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.