कुण्डी खटखटाओं टीका लगाओ अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को लगाए गए टीके

Vaccines were given to the villagers under the vaccination campaign.

  • टीका न लगवाने वाले ग्रामीणां को राशन न देने के निर्देश
  • स्कूल की दुर्दशा देख अध्यापकों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बुधवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा ग्राम पंचायत डिंगवाही में कुण्डी खटखटाओं टीका लगाओ वैक्सीनेशन अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिंगवाही में प्रातः 10ः20 बजे घर-घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण गॉव के व्यक्तियों को लगवाया गया। टीकाकरण के दौरान कमला, रिषी, सीमा, नारायणदास, बलवान, रामजी, अजय, दीपक, तुलसा, रामनरेश, राजेश, रानी आदि को टीका लगवाया गया। वैक्सीनेशन के समय ग्राम प्रधान व आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा अवगत कराया गया कि राम भजन, राधेश्याम, बैजनाथ द्वारा वैक्सीनेशन नही कराया जा रहा है। जिस पर मौके पर उपस्थित कोटेदार को निर्देश दिये गये कि उक्त तीनों ग्रामीण जब तक वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र नही उपलब्ध कराते तब तक इनको राशन वितरण न किया जाए।

Vaccines were given to the villagers under the vaccination campaign.

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ‘प्रशासन पोषण पाठन अभियान’ के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मीनू के अनुसार पाया कि बच्चों को खिचडी एवं दूध दिया जाना था किन्तु बच्चों को मात्र खिचडी ही दी जा रही है, दूध उपलब्ध नही कराया गया। विद्यालय के शौचालय बहुत गन्दे तथा वासवेशिन में पानी की सप्लाई नही थी। खेल सामाग्री कक्ष में ताला बन्द पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-1 व 2 के छात्रों से गिनती सुनी गयी। अधिकांश छात्रों द्वारा मात्र 10, 20 तक गिनती सुनाई गयी। केवल दो बच्चे 100 तक की गिनती सुना पाये। इसी तरह कक्षा-5 के छात्रों से पहाडा सुना गया जिसमें 66 छात्रों में से मात्र 21 छात्रों द्वारा ही 20 तक पहाडा सुनाया गया शेष छात्रों को पहाडा नही याद था तथा उक्त कक्षा के छात्र गणित विषय में काफी कमजोर पाये गये। कुछ छात्रों से पॉच करोड़ लिखने को कहा गया किन्तु अधिकांश छात्र नही लिख पाये। 

मात्र एक छात्रा कोमल ही सही लिख पायी। विद्य़ालय में पायी गयी कमियां एवं पठन-पाठन की प्रक्रिया अत्यन्त खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा सभी अध्यापकों का माह नवम्बर का वेतन रोकने तथा शिक्षामित्र का मानदेय रोके जाने के निर्देश दिये गये।  इसके अतिरिक्त जनपद के 202 विद्यालयों में लगाए गए 101 जिला स्तरीय अधिकारियों ने वैक्सीनेशन कराया और वि़द्यालयों में पठन-पाठन के कार्य को परखा। उक्त अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी राम प्रकाश, डॉ0 नरेर्न्द्र विश्वकर्मा चिकित्सा अधिकारी बडोखर खुर्द, ग्राम प्रधान रामऔतार, आंगनबाडी कार्यकत्री सीमा राजपूत, मिथलेश एवं गीता देवी तथा आशा बहू कमला, गीता, सावित्री एवं अर्चना यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ