SIDDHARTHNAGAR NEWS : मतदाता बनने के लिए.... पुष्प वाटिका में सीता ने राम को.....सचिव के पद पर नियुक्त किए गए...

मतदाता बनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मतदाता बनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत लीलावती देवी महिला महाविद्यालय पेंडारी बुजुर्ग सिद्धार्थनगर के द्वारा छात्राओं को वोटर बने अभियान के तहत नए मतदाता बनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विदित हो कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 1 नवंबर से 30 नवंबर तक नए मतदाता बनने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

मतदाता बनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश पाण्डेय  ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्राओं को मतदाता आवेदन पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना हमारा कर्तव्य व अधिकार है इसलिए मतदाता बनकर हमें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी अवधेश पाण्डेय ने भी सभी छात्राओं से अपील किया कि जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण किया हो वह अवश्य मतदाता बने। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक महेन्द्र कुमार, आशीष शुक्ला, संजीव कुमार, अनुपमा पाण्डेय, कर्मचारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, राजेश आदि मौजूद रहे।

पुष्प वाटिका में सीता ने राम को और राम ने सीता को अपलक देखते ही रहे

पुष्प वाटिका में सीता ने राम को और राम ने सीता को अपलक देखते ही रहे

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे रामलीला में गत रात्रि दिखाया गया कि अहिल्या उद्धार करने के बाद विश्वामित्र जी के साथ राम और लक्ष्मण जनकपुर पहुंचते हैं जहां राम और लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र का आदेश लेकर नगर भ्रमण के लिए जाते हैं नगर भ्रमण के दौरान जनकपुर के वासी राम लक्ष्मण को देखकर मोहित हो जाता है तथा सीता के लिए उचित वर कहते हैं नगर दर्शन करने के बाद राम और लक्ष्मण विश्वामित्र जी के पास आते हैं तब विश्वामित्र जी उन्हें पुष्प वाटिका से फूल लाने के लिए भेजते हैं राम और लक्ष्मण जनक जी के पुष्प वाटिका में जाते हैं।

फूल लेते हैं तब तक सीता जी अपनी सखियों के साथ गिरिजा पूजन के लिए आती हैं सीता जी राम को देखती हैं तथा रामचंद जी सीता जी को देखते हैं सीता जी गिरिजा पूजन करती हैं तब गिरजा जी का आशीर्वाद उन्हें मिलता है और आकाशवाणी होती है कि सीता तुम्हारी हर मनोकामना पूरी होगी पुष्प वाटिका से फूल लाने के बाद गुरु विश्वामित्र जी जनकपुर के बारे में राम और लक्ष्मण को बताते हैं उधर राजा जनक सीता स्वयंवर आयोजित किए हैं जहां देश देश के तमाम राजा धनुष तोड़ने के लिए आते हैं इसी बीच नारद जी जनक जी के पास आते हैं तथा राजाओं के आने का कारण पूछते हैं जनक जी उन्हें सीता स्वयंवर की बात बताते हैं जनक जी की बात सुनने के बाद नरेश जी कहते हैं कि सीता जी का विवाह राम के साथ ही होगा।

लेकिन वह तुरंत बाणासुर के पास पहुंचते हैं और सीता स्वयंवर की बात बताते हैं बाणासुर भी जनकपुर पहुंचता है नारद जी लंका पहुंचकर रावण को भी सीता स्वयंवर की बात बताते हैं रावण भी जनकपुर पहुंचता है रावण और बाणासुर को देखकर राजाओं में खलबली मच जाती है रावण और बाणासुर के बीच धनुष को लेकर काफी संवाद होता है अंत में बाणासुर कहता है कि यह धनुष उसके गुरु का है और सीता मां के समान है इसलिए वह स्वयं बर से जा रहा है बाणासुर पर जाने के बाद रामायण धनुष तोड़ने जाता है तब तक आकाशवाणी होती है और रावण भी लंका निकल आता है।

इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, मंगल हलवाई, भारत यादव, प्रेम रावत ,गोपाल अर्कवंशी ,अर्जुन अर्कवंशी, रवि मोदनवाल, बसंत कौशल, बजरंगी कौशल, गुड्डू यादव, विनोद अर्कवंशी, शिवम ,जयशंकर मिश्रा, धर्मराज, बजरंग मिश्रा, गौरी शंकर ,मोहित मोदनवाल, जिगर मोदनवाल, गोलू अर्कवंशी, रामू गुप्ता, गोकर्ण पांडे, बृजेश अर्कवंशी, मयंक कसौधन, राजमणि पांडे, अन्ना स्वामी, राधेश्याम, राजू, अकरम  छोटू ,बबलू यादव, छोटे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भारतीय मीडिया फाउंडेशन आजमगढ़  मंडल उपाध्यक्ष के पद पर राम प्रताप सिंह एवं आजमगढ़ मंडल सचिव के पद पर नियुक्त किए गए सुनील कुमार श्रीवास्तव 

भारतीय मीडिया फाउंडेशन आजमगढ़  मंडल उपाध्यक्ष के पद पर राम प्रताप सिंह एवं आजमगढ़ मंडल सचिव के पद पर नियुक्त किए गए सुनील कुमार श्रीवास्तव

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पाठक ने बताया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन संजय कुमार मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी, प्रदेश चेयरमैन सुरेश नारायण सिंह जी के दिशा निर्देशानुसार आजमगढ़ मंडल में विस्तार देते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 

उन्होंने कहा कि सत्र 2022 को ध्यान में रखते हुए अब पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। जल्द ही जिला एवं मंडल के नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी इसके लिए संबंधित जिले के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है। 

प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सहयोग प्रदान करते हुए प्रत्येक जिला मंडल की नई कार्यकारिणी के गठन की रणनीति तैयार करे। आजमगढ़ मंडल के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राम केसरी एवं राष्ट्रीय महासचिव चंदन कुमार सिंह जी के दिशा निर्देशन में किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में राम प्रताप सिंह को आजमगढ़ मंडल उपाध्यक्ष एवं सुनील कुमार श्रीवास्तव को आजमगढ़ मंडल सचिव के पद पर नियुक्त किया गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ