TET परीक्षा का पर्चा लीक होने के विरोध में सपाईयों का प्रदर्शन

टीईटी परीक्ष का पर्चा लीक होने के विरोध में सपाईयों का प्रदर्शन

  • राज्यपाल को ज्ञापन भेज की कार्यवाही की मांग

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार द्वारा आयोजित टीईटी परीक्षा 2021 में अव्यवस्था होने के कारण हुए पेपर लीक एवं रद्द होने के संबंध में प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा आयोजित टेट की परीक्षा वर्तमान सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द कर दी गई जिससे अनगिनत युवाओं एवं युवतियों के अपूरणीय क्षति के साथ-साथ उनके सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 का रद्द होना दर्शाता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारों को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिक तुम लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है। 

आपको बता दें इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुख मांग की गई है कि सरकार द्वारा 15 दिन के अंदर पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराई जाए एवं सरकार आगामी आयोजित परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचने हेतु यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएं एवं 28 नवंबर 2021 को आयोजित टेट परीक्षा हेतु आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम पांच 5000 आर्थिक सहायता दी जाए। इस मौके पर ओमनारायण त्रिपाठी, राजन चंदेल, आमिर खान, निहाल खान सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ