अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के दंगल मैदान पर अंडर 18 कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुवार को लीग मैच में हरदौली बनाम खरौली गांव की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें हरदौली की टीम ने खरौली की टीम को 2 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। बबेरू कस्बे के दंगल मैदान में अंडर 18 कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें गुरुवार को लीग मैच पर हरदौली बनाम खरौली टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें खरौली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें खरौली की टीम ने 12 ओवर के खेल में 8 ओवर पर ऑल आउट होकर कुल 106 रन बनाया।
जिसमें यश ठाकुर 32 रन, शशांक 32 रन वहीं हरदौली की टीम की तरफ से निजामुद्दीन तीन विकेट, सिराज तीन विकेट, अरबाज 2 विकेट, हासिल किया। वही हरदौली की टीम ने 106 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 11.2 ओवर में लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें अरबाज 24 रन, बिलाल 14 रन, निजामुद्दीन के 11 सिराज 12 रन का योगदान दिया। वही खरौली के गेंदबाज शशांक ने दो विकेट, चंदन दो विकेट, छोटू दो विकेट हासिल किया है। वही इस मैच में खरौली टीम के खिलाड़ी शशांक को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच में इंग्लिश कमेंट्री मुफीद खान, हिंदी कमेंट्री डीडी गुप्ता, अंपायर की भूमिका दीप साल सिंह, अमित गुप्ता, सत्यम सिंह ने किया, मैच का संचालक योगेंद्र सिंह चंदेल ने किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.