- अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जाँच कर किया चलान
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बाँदा। शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा चल रहे तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर पहले तो दो पहिया, चार पहिया, ई रिक्शा, आटो, ट्रैक्टर और भारी वाहनों के चालकों सडक सुरक्षा सप्ताह के बारे में बिस्तार से जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए चालकों और गाडी मालिकों को बताया गया कि अबैध तरीकों से ना तो ड्राईबिंग की जाए साथ ही वाहनों को अनाधिकृत रूप से मोडिफाइड करते हुए किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाय जो तय मानको को तोड़कर प्रदूषण को बढाने में सहयोगी कारक हो ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत जुर्माने के साथ कठोर सजा कार्यावाही को भोगने का उत्तरदायी होगा।
इसी क्रम में आरटीओ (प्रर्वतन) अनिल कुमार द्वारा अपने सहयोगी जाँच दल एआरटीओ शिव कुमार मिश्रा और परिवहन विभाग कर्मचारियों के साथ शहर मे लगभग एक दर्जन प्रदूषण जाँच केन्द्रों की मौके पर जाकर जाँचपडताल की और इन केंद्रों के संचालकों को कुछ हिदायतें देते हुए इस आयोजन में सहयोग के लिए कहा इसके बाद कई दो पहिया, चार पहिया व अन्य छोटे बडे वाहनों की जाँच की गई जिसमें तीन बुलेट मोटर साईकिल पर मोडिफाइड साईलेंसर ,दो चार पहिया वाहनों पर हूटर व अन्य वाहनों पर प्रैशर हार्न पाये गए इसके साथ 23 वाहनों का चलान करते हुए कुछ चालकों यातायात नियमों के पालन करने के चेतावनी देकर सडक सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया जिसका धरातल पर असर भी कुछ दिखाई देने लगा है लोगों के द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट और सुरक्षित यात्रा नियमों का पालन चलान के भय से शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.