- लूट व चोरी घटनाओं को दिया था अंजाम
बांदा। सोमवार को जनपद की पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान हिरासत में लिया। बताते चलें कि मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के द्वारा जनपद के अलावा अन्य जिलों में चोरी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद से जिले की पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी और आज पुलिस को सफलता मिली और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मटौंध थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज मटौंध थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
इन दोनों बदमाशों की तलाश जनपद की पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा लगातार की जा रही थी आज सुबह स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम को यह सूचना मिली की इन दोनों बदमाशों के द्वारा मटौंध क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने का काम किया जा रहा है जिस पर स्थानीय पुलिस व एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों के द्वारा अपना बचाव करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई जिसके चलते पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों को पैरों में गोली लग गई जिसके कारण दोनों बदमाश वहीं पर घायल होकर गिर पड़े उसके बाद एसओजी टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत मिलेगा उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
इन बदमाशों के द्वारा जनपद में विगत दिनों आबकारी विभाग के सिपाही के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद जिले में और भी कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था इन लोगों के द्वारा जिस तरह से आज इन्हें मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 80 ग्राम सोना गलाया हुआ, 786 ग्राम चांदी गलायी हुयी, 1 जोड़ी पायल चांदी का तथा एक कडा चांदी का और 70 हजार नकद, 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल, 02 अदद तमंचा देशी मय कारतूस जिसमे 02 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस इत्यादि चीजें बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द्र सिंह गौर थाना मटौंध , उ0नि0 मयंक चन्देल एसओजी टीम, उ0नि0 राहुल सिंह चौकी प्रभारी भूरागढ थाना मटौंध, मुख्य आरक्षी महेश सिंह एसओजी टीम, आरक्षी अश्वनी प्रताप सिंह एसओजी टीम, आरक्षी भानु प्रकाश एसओजी टीम, आरक्षी सत्यम् गुर्जर एसओजी टीम, आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव एसओजी टीम , आरक्षी कृष्णकुमार यादव, सादवेन्द्र, शैलेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र आर्य, सुखपाल, रमाकान्त यादव थाना मटौध मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.