बबेरु/बाँदा। बबेरू ब्लाक से आधा दर्जन बसों में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक बसों में दो प्रभारी व सुरक्षा व्यवस्था के साथ विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया है। बबेरू ब्लाक से प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सम्मिलित होने के लिए 6 वर्षों में लाभार्थि महिलाओं को बसों में बैठाकर बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हैं। वही खंड विकास अधिकारी बबेरू डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी ने बताया कि 21 दिसंबर को प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सुनिश्चित की गई है, जिसमें बबेरू ब्लाक से 6 बसों में लाभार्थियों को बैठाकर 210 महिलाओं को जो एनआरएल व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत और 50 लाभार्थी कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभार्थी थे उनको सुरक्षित बबेरू ब्लाक से 6 बसों में बैठाकर रवाना किया गया है। उसके पहले बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया है।
जिसमें प्रत्येक बसों में दो-दो प्रभारी की व्यवस्था की गई है, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था के साथ भेजा गया है। वही प्रयागराज में इनके खाने पीने और ठहरने की व्यवस्था की गई है। उसके बाद कल 21 दिसम्बर को इन सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख रमाकांत पटेल, अनिल श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सूरजपाल यादव,डॉ अजय सिंह ग्राम विकास अधिकारी, अनिल मौर्य, सचिन कुमार, रितिक रोशन, अरविंद कुमार, कुंवर पाल सिंह, शिवलाल सहित सभी ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.