- कायस्थ हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए रायबरेली में बनी रूपरेखा
रायबरेली। सत्ता में समुचित भागीदारी एवं अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए जनपद रायबरेली के कायस्थ लामबंद हो गए हैं, राजधानी लखनऊ में 3 दिसंबर को होने वाली कायस्थ हुंकार रैली मे जनपद रायबरेली से सैकड़ों की संख्या में कायस्थ समाज के लोग लखनऊ कूच करेंगे। प्रभुटाउन में संपन्न हुई तैयारी बैठक मे अखिल भारतीय चित्रांश महासभा पूर्वी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कायस्थों से आह्वान करते हुए कहा उत्तर प्रदेश मे पहली बार सभी कायस्थ संगठन मिलकर राजनैतिक हक के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे, उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों में कायस्थ सबसे अधिक और निर्णायक भूमिका में हैं, उन्होंने यह भी कहा कि बौद्धिक प्रतिभा के धनी इस समाज को राजनीति में हाशिए पर रखा जाता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
समाजसेवी राय अभिषेक ने कायस्थ परिवारों से अपील किया कि सामाजिक एकता को दर्शाने के लिए यह रैली अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री नागेंद्र श्रीवास्तव ने कहा प्रत्येक वार्ड एवं ब्लॉक के लिए सौ से अधिक छोटे और बड़े चार पहिया वाहनों की व्यवस्था महासभा द्वारा की गई है और 3 दिसंबर को शहर क्षेत्र के लोगों को 8 बजे सुपर मार्केट और ब्लॉक क्षेत्र के लोगों को 9 बजे चुरुवा बॉर्डर पर एकत्र होने के लिए कहा गया। महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने आए हुए समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद इंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, के.के. श्रीवास्तव, डी.पी. श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.