Banda News : बांदा की खास छह संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ना न भूले



धान की वसाई करते समय बच्ची के चेहरे पर लगा पंखा, जिला अस्पताल रेफर

बबेरु/बाँदा। परिजनों के साथ धान की वसाई कराते समय बच्ची के चेहरे पर पंखा लग गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बबेरु कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी 6 वर्षीय बच्ची गंगा देवी पुत्री बबली शनिवार को अपने परिजनों के साथ खेतों पर धान की वसाई करा रही थी, तभी अचानक बच्ची पंखे के करीब पहुंच गई, जिससे चेहरे पर पंखा लग गया, और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री ने की प्रेस वार्ता

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं समाजवादी पार्टी में रहे, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला चित्रकूट किसी काम को लेकर आए थे। तभी बबेरू मैं अपने पदाधिकारियों के साथ मिले और बबेरू डाक बंगले में पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता किया हैं। प्रेस वार्ता करते कहां की भाजपा सरकार में लोग परेशान हैं, वहीं महंगाई बेरोजगारी किसान सब लोग परेशान जिससे आम जनमानस पूरी तरह से भाजपा को जवाब देगा। बबेरू कस्बे के डाक बंगले पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं समाजवादी पार्टी में रहे। पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता किया है। प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व में रहे, बांदा जिले के अधिकारी हीरालाल पर जमकर बरसे हैं। कहां है कि, जगह जगह तलाब गड्ढे खुदवा दिया है। जो आज मौत को दावत दे रहे हैं, यही डाक बंगले में दो गड्ढे खुदवा दिया हैं। 

लेकिन कहीं पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हुई है। यही दो हैंडपंप लगे हैं वह भी खराब पड़े, यहां जो भी व्यक्ति आता है उसको पाने के लिए बाहर जाना पड़ता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार व प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कहां है जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से आम जनमानस पूरी तरह से परेशान हो चुका है महंगाई बढ़ रही है। किसान परेशान हो रहे हैं। पेट्रोल डीजल रसोई गैस सरसों का तेल के दाम बढ़ रहे हैं। लेकिन सरकार को चिंता नहीं है, यहां पर लूट हत्याएं बढ़ रहे हैं। यहां तक कि बांदा में अमन त्रिपाठी हत्याकांड को लेकर के भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया वही आने वाली 2022 के विधानसभा के चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से मिलकर लड़ने के लिये कहा है। 

और आने वाली 16 दिसंबर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की इसी बीच को लेकर चर्चा की जाएगी। कि कहां-कहां से कौन से प्रत्याशी उतारना है। उधर बबेरू से भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में छोटे लाल यादव ने आवेदन किया है। जो पूर्व में लोकसभा के प्रत्याशी रह चुके हैं। वहीं सभी समाजवादी साथी एकजुट होकर के लोहिया वादी और समाजवादी साथी मिलकर के लड़ेंगे। और भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश से सफाया करेंगे। और जब हमारी सरकार बनेगी तो महंगाई पर रोक लगाई जाएगी लूट हत्या पर लगाम लगाएंगी और जो बांदा में अमन त्रिपाठी हत्याकांड हुआ है, इसकी सीबीआई जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाई जाएगी। उसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला सिमौनी धाम पर पहुंचकर अवधूत महाराज के दर्शन करने के बाद आशीर्वाद लिया। और उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं।

संपूर्ण थाना दिवस थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न


पैलानी/बांदा। शनिवार के दिन संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण थाना दिवस की अध्यक्षता नवागंतुक पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा की गई आपको बता दें कि आज शनिवार के दिन पैलानी थाना में संपूर्ण थाना दिवस की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा की गई जिसमें 5 मामले आए मौके पर एक का निस्तारण किया गया ज्यादातर राजस्व के संबंध में मामले थे वही पैलानी थाना में संपूर्ण थाना दिवस के दौरान पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह उपनिरीक्षक सुभाष सिंह हल्का लेखपाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पंचकुंडीय सतचंडी विशाल महायज्ञ एवं शिव पुराण का आयोजन

पैलानी/बांदा। प्राचीन काली माता का मंदिर पिपरहरी में हर साल की तरह इस साल भी पंचकुंडीय शतचंडी विशाल महायज्ञ एवं शिव पुराण का आयोजन किया जाएगा जो दिनांक 17 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक चलेगा। कार्यक्रम के संयोजक श्री श्री 108 श्री अयोध्या दास जी महाराज ने बताया है कि जिसमें शिव पुराण रहस्य लीला को अवगत कराया जाता है जिसमे कार्यक्रम में कलश यात्रा 17 दिसंबर अग्नि प्रज्वलित 18 दिसंबर यागोपवित संस्कार 19 दिसंबर पूर्णाहुति एवं भंडारा 28 दिसंबर को किया जाएगा।

कोतवाली पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन 

बबेरु/बाँदा। थाना समाधान दिवस आयोजन पर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की अधिकारियों ने सुनी समस्याएं, और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। बबेरू के कोतवाली परिसर पर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडे के नेतृत्व थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से कुल 4 शिकायती पत्र आए है। और चारों शिकायती पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे, जिसमें कोतवाली प्रभारी ने जांच करके संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए हैं। थाना समाधान दिवस पर एसएसआई राम दिनेश तिवारी, कस्बा चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार, सहित राजस्व विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ