Banda News : संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


सूचना अधिकार का उल्लंघन ईओ को पड़ा भारी

  • अधिशाषी अधिकारी को राज्य सूचना आयोग ने किया तलब
  • वरिष्ठ पत्रकार ने मांगी थी कई बिंदुओं पर सूचना

बांदा। सूचना का अधिकार कानून के शिकंज में नगर पालिका परिषद बांदा के अधिशाषी अधिकारी फंस गये हैं। अपने भ्रष्टाचार को उजागर न होने के डर से वरिष्ठ पत्रकार को कई बिदुओं पर मांगी गई सूचना न देना उन्हें भारी पड़ गया। सूचना मांगने के बाद अपील करने पर भी जब पत्रकार को सूचना नहीं मिली तो उन्होंने राज्य सूचना आयोग के दरवाजे में दस्तक दी। राज्य सूचना आयोग ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा को तलब करते हुए 18 दिसंबर को हाजिर होने का आदेश दिया है। अन्यथा की स्थिति में उनपर कार्यवाही की जायेगी। 

शहर के खाईंपार निवासी वरिष्ठ पत्रकार सद्दू अली ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से पांच बिंदुओं पर 24 जुलाई 2020 को सूचना मांगी थी। सूचना न मिलने पर उन्होंने प्रथम अपीलीय अधिकारी एडीएम बांदा के यहां प्रथम अपील की थी। लेकिन इसके बाद सूचना न प्राप्त होने पर उन्होंने सूचना अधिकार का उल्लंघन करने की शिकायत करते हुए 1 फरवरी को राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर श्री अली की अपील को स्वीकार करते हुए राज्य सूचना आयुक्त ने जनसूचना अधिकारी को सूचना न प्रदान करने पर उन्हें अभिलेखों सहित 18 दिसंबर 2021 को तलब किया है।

साधु संतो के जमावडा से मधुवन हुआ रमणीय 

बबेरू/बांदा। मौनी धाम में आयोजित विशाल भंडारें पर सुदूर क्षेत्रों के आश्रमों से आए साधु संतों ने मधुवन में डेरा जमा लिया है। जिससे मधुवन की रमणीयता देखी नही जाती है। धूनी रमाए साधु संत भजन कीर्तन में तो कोई पूजा अर्चना में लीन रहे। अलग अलग संप्रदायों के संतों का जमावडा लगा रहा। नागा साधुओं की अलग ही धूनी रमी है। जो हर हर महादेव बम बम का जयकारा लगाते हुए गांजा की चिलमें चटका रहे है। उनका कहना है कि भोजन जरूरी नही है।

हमारा मुख्य भोजन शंकर भगवान का प्रसाद गांजा, चरस व धतूरा है। इनके सेवन से ही हमारी काया तप रही है। गुढा हनुमान मंदिर के संत रामदास का कहना है कि मौनी बाबा धाम अन्य धामों से कम नही है। यहां तो महाकुंभ जैसे नजारा है। रमणीय तपोस्थली है। मौदहा के संत रामानंद ने बताया कि जैसा नाम सुना था उससे ज्यादा ही छटा देखने को मिल रही है। अलग अलग संप्रदायों के साधु सन्यासी कोई खुद टिक्कड बनाकर प्रसाद पा रहे है तो कोई भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सुबह से लेकर देर शाम तक भजन कीर्तन से मधुवन को गुलजार किए हुए है।

स्कूटी और कार की आमने सामने टक्कर में किसान यूनियन की ब्लाक अध्यक्ष की मौत

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा केन नदी पुल के बीच स्कूटी से तहसील पैलानी में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने में आ रही स्कूटी सवार 35 वर्षीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष रश्मि सिंह पत्नी मदन सिंह 35 वर्ष निवासी जसपुरा को तेज रफ्तार पैलानी से पैलानी डेरा की ओर आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे महिला दूर छिटक कर जा गिरी वही मौके पर मौजूद लोगों ने थाना पैलानी को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं पुलिस ने कार सवार शुभम सिंह निवासी सिंधन कला को कार समेत पकड़ कर थाने में बैठा लिया बता दें कि ब्लाक अध्यक्ष रश्मि सिंह पैलानी में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना चल रहा था वही रश्मि सिंह जा रही थी तभी घटना घटित हो गई मृतका के कोई पुत्र नहीं है और पति रोडवेज में चालक हैं जो रोडवेज बस को लेकर दिल्ली गए हैं।

वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। वही देवर राजन ने थाना पैलानी में प्रार्थना पत्र देकर, एक्सीडेंट की जानकारी दी, तथा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरदत्त पांडे ने बताएं कि प्रत्येक 15 तारीख को तहसील में पंचायत होती है बैठक में रश्मि सिंह तहसील पैलानी आ रही थी तभी चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चढ़ा दी उन्होंने सरकार से 1000000 रुपए के मुआवजे की मांग की है।

विज्ञान प्रदर्शनी में दी गई जानकारी

बबेरू/बांदा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी जिला विज्ञान क्लब बांदा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विज्ञान के संबन्ध में जानकारी दी गई। बताया गया कि जादू एक विज्ञान है फिल्म भी विज्ञान है। खाद्य पदार्थो की मिलावट से होने वाले नुकसानो की विस्तार से जानकारी दी। प्रदर्शनी में जानकारी लेने से बुन्देलखण्डी लोकगीतों का लोग आनन्द उठाते रहे। प्रदर्शनी के डायरेक्टर शनी कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में लोगो को जागरूक बनाया जाएगा। प्रदर्शनी में लोगो का मनोरंजन कराते रहे। प्रहसन, भूतों का टोटका, चमत्कारों का प्रदर्शन एवं अंध विश्वास से संबन्धित जानकारी देते रहे। इस प्रदर्शनी के अलावा प्रशासनिक स्टाल एव कैम्पों में अधिकारी तैनात रहे और चिन्हित स्थानों पर जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहा। श्री जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू, डीएवी इंटर कालेज बांदा, बजरंग इंटर कालेज बांदा स्काउट एवं एनसीसी के छात्र सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे। और जगह जगह पर सीसी कैमरे भी लगे रहे।

मेला की दुकानो में ग्राहको रही भीड

बबेरू/बांदा। मौनी बाबा धाम के मेला पर लगी प्रदर्शनी में ग्रहको की भीड सुबह से लेकर देर शायं तक बनी रही। हथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी में हस्त निर्मित कपडों की छूट पर बिक्री की जाती रही और हस्त निर्मित प्रदर्शनी में सस्ते दरों पर हैण्डीक्राप्ट, जूट की आकर्षक डिजाइने, कपडे़ व ज्वैलरी के ग्राहको ने जमकर खरीददारी की। प्रदर्शनी में लखनऊ, वराणसी, कानपुर, महोबा, झांसी, हमीरपुर, बांदा, हरदोई की दुकाने लगी हुई है। इनके अलावा क्षेत्र व शहरों की दुकानों में भी ग्रहको की भीड लगी रही। सरकारी प्रदर्शनी के स्टालों में पहुंचने वाले लोगो की कल्याण कारी योजनाओं सहित कृषि से संबन्धित जानकारी दी जाती रही। जलनिगम ने प्रदर्शनी लगाकर नाइट्रेट, फ्लोराइट आदि के जांच किए जाने की जानकारी देते रहे। जलसंस्थान, जिला कार्यक्रम अधिकारी बांदा, रेशम विभाग, जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लघु सिंचाई, जिला ग्रामोद्योग, सहकारिता, वनविभाग, स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक चिकित्सक, दुग्धशाला विकास, कृषि रक्षा रसायन, मृदा परीक्षण, जनसेवा केन्द्र, कौशल विकास योजान, पशुपालन, वनविभाग, श्रमविभाग एवं कृषि विज्ञान प्रदर्शनी आदि के स्टालों में लोगो को जानकारी देकर लाभान्वित किया जाता रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ