मौनी बाबा धाम, भण्डारा के पहले दिन श्रद्धालु भक्तों ने छका लंगर

  • भोजपुरी गायक कलाकार भाजपा नेता मनोज तिवारी ने लिया अवधूत महाराज से आर्शीवाद
  • साधु सन्यासियों को प्रसाद ग्रहण कराकर भंडारा का किया गया शुभारंभ 
  • श्रमदानी सेवक सरपट दौड लगाकर प्रसाद की करते रहे आपूर्ति

बबेरू/बांदा। मौनी बाबा धाम में आयोजित विशाल भंडारें का शुभारंभ संतशिरोमणि स्वामी अवधूत महाराज ने हनुमान जी की पूजन अर्चन कर हवन की आहुतियां दी और प्रथम पंगत में साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराकर भंडारें का शुभारंभ किया। बजरंग बली एवं अवधूत महाराज के जयकारों से मौनी धाम गूंज उठा। आसपास गांवों समेत अन्य शहरों के श्रद्धालुओं का शैलाब उमड पडा। पहले दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मेला प्रदर्शनी का आनन्द उठाया। बबेरू क्षेत्र के ग्राम सिमौनी के जंगल में मंगल कर रहे मौनी बाबा धाम में तीन दिवसीय विशाल भंडारें का 15 दिसम्बर को स्वामी अवधूत महाराज ने हनुमान जी की पूजन अर्चन कर हवन की आहुतियां दी और पहली पंगत में हजारों साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराकर शुभारंभ किया। साधु सन्यासी बजरंग बली व स्वामी अवधूत महाराज का जयघोष करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। 

इसके बाद आसपास के गांव सिमौनी, टोलाकला, पडरी, सिंहपुर, धौंसंड, तिन्दवारी, संहिगा, जसईपुर, माटापुरवा, मूगुंस, भिडौरा, अनौसा, पडरी, रगौली, मुरवल, हरदौली, जुगरेहली, गौरीखांनपुर, अहार, अछाह, व्योजा, बघैला, मझिवां, बदौली, केवटरा, निभौर, काजीटोला, पतवन, बबेरू, अनवान, कुचेंदू, पून, अनवान, अरथरा सहित हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहपुर, इलाहाबाद व मध्यप्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालुंओं के आने का सिलसिला जारी रहा। प्रसाद के 9 काउण्टरों में एक पंगत में 10 हजार से अधिक महिलाएं व पुरूष श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण करते रहे और 1 नंबर के काउण्टर में अधिकारी कर्मचारी सहित श्रमदानियों को प्रसाद ग्रहण कराया जाता रहा। प्रथम दिन मालपुआ, जलेबी, पूडी सब्जी का प्रसाद ग्रहण कराया गया। श्रद्धालु भक्त मौनी बाबा का जयकारा लगाते हुए समाधि में माथा टेकते और राष्ट्रीय मेला एवं प्रदर्शनी तथा नाटक का आनंद उठाते रहे। 

श्रमदानी सेवक अपने अपने काउण्टरों पर पंगत में बैठाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने में जुटे रहे। प्रसाद आपूर्ति की व्यवस्था में लगे श्रमदानी सेवक सरपट दौड लगा कर प्रसाद पहुंचाते रहे और आलू धुलाई एवं आलू कटाई, सब्जी व पूडी बनाने में श्रमदानी सेवक अपनी जिम्मेदारी के साथ जुटे रहे। दिल्ली, उज्जैन, आगरा, मथुरा व कानपुर के कारीगर प्रसाद बनाने में डटे रहे। दिल्ली से आए स्वामी जी के भक्त घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। भण्डारे पर सुबह से महिलाओं की कतारे लगी रही, महिलाएं प्रसाद ग्रहण करने से पहले पूडी बेलने में श्रमदान करती रही फिर बाद में प्रसाद ग्रहण करती रही। भंडारे के पहले दिन सुबह से लेकर देर रात तक में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मेला प्रदर्शनी का आनन्द उठाया है।

भोजपुरी गायक कलाकार भाजपा नेता मनोज तिवारी ने लिया अवधूत महाराज से आर्शीवाद

मौनी बाबा धाम मे भाजपा के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुंचकर मौनी बाबा की समाधि पर माथा टेका और स्वामी अवधूत महाराज से आर्शिवाद प्राप्त किया। उसके बाद भंडारे में पहुंच कर श्रद्वालुओ को प्रसाद परोसते रहे। और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की लगी प्रदर्शनी में घूम घूम कर जायजा लेते रहे। उनके साथ भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी आनन्द रूपरू द्विवेदी सहित तमाम भाजपाई साथ में भ्रमण करते रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ