ओरन में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
ओरन/बांदा। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क डायबिटिक एवं नेत्र परीक्षण शिविर में लोगों की उमड़ी भारी भीड़। आज नगर के सुरभारती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा आयोजित निशुल्क डायबिटिक एवं नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर में लगभग 200 लोगों का शुगर एवं नेत्र परीक्षण किया गया। निशुल्क शिविर के कोआर्डिनेटर चेतन शुक्ला ने बताया जांच के दौरान 45 लोगों को शुगर मिली है तथा 50 मरीज मोतियाबिंद के मिले हैं जिनको आज सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड ले जाकर निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण करने के उपरांत वापस उनके घरों पर छोड़ा जाएगा। शिविर में डाक्टर रोहित लखेरा, सहायक गौलाल मिश्रा, श्याम बाबू, विवेक केसरवानी, विपिन कुमार विजय शंकर लक्ष्मीकांत द्विवेदी आदि शामिल रहे।
खिलाडियों को वितरण किया गया पुरस्कार
बबेरू/बांदा। बालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। बालीबाल में स्पोटर्स स्टेडिएम बांदा व कबड्डी में स्वराज स्टीकर्स बांदा ने विजय हासिल किया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कारों से सम्मानित किया। मौनी बाबा धाम के पर्यटक स्थल पर आखिरी दिन बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडिएम बांदा बनाम बडोखर खुर्द के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडिएम बांदा ने बडोखर खुर्द को 13, 25, 25, 21, 25, 11 व 20, 25, 15, 10 अंको से पराजित कर विजय हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता में स्वराज स्टीकर बांदा ने स्टेडियम योद्वा बांदा के मध्य खेला गया। जिसमें स्वराज स्टीकर बांदा ने स्टेडिएम योद्वा को 36, 32 अंको से पराजित कर जीत हासिल किया। दोनो प्रतियोगिता के खिलाडियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन उपक्रिड़ाधिकारी शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने किया।
अग्निशमन केंद्र खोले जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता उर्फ कूकाने जिलाधिकारी अनुराग पटेल को भेजे पत्र में बताया कि पैलानी के बंजर खाते से गाटा संख्या 1515 रकबा 0. 405 हेक्टेयर भूमि अग्निशमन केंद्र प्रति स्थापित किए जाने हेतु दिनांक 13- 10- सत्रह को पूर्व ग्रहित की जा चुकी है वहीं जन सूचना के माध्यम से अग्निशमन अधिकारी बांदा द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अग्निशमन केंद्र हेतु उपलब्ध भूमि प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित है जबकि सिलेक्शन कमेटी द्वारा जसपुरा में अग्निशमन केंद्र हेतु भूमि प्राप्त की गई है जो तहसील से 8 से 9 किलोमीटर की दूरी में है ऐसे में लोगों को सेवाएं मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा वही कहा कि पलानी कस्बे की दूसरी भूमि अधिग्रहित कर अग्निशमन केंद्र पैलानी में खोला जाए ग्राम पंचायत पैलानी भी घूम देने को तैयार है वहीं जिलाधिकारी ने एस डी एम पैलानी सुश्री सुरभि शर्मा को जांच करने के आदेश दिए हैं।वही एसडीएम पैलानी ने तहसीलदार पैलानी तिमिराज सिंह को उक्त भूमि को देख लेने के लिखित आदेश दिए हैं।
मृतक पत्नी के पैसे के लालच में पहुंचे थाने, दो पति थाने में पहुंचते ही मचा हड़कंप
बांदा। 2 दिन पहले ही पैलानी थाना के अंतर्गत स्कूटी और कार के आमने सामने टक्कर से किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष महिला रश्मि सिंह निवासी जसपुरा की मौत हो गई थी। जिस पर मृतक के देवर राजन सिंह की तहरीर पर पैलानी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिसमें कार सवार सोम प्रकाश सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। इस मामले में आज एक नया मोड़ देखने को मिला जहां आज विवेचना के दौरान पूछताछ के लिए मृतक के पति मदन सिंह को थाना बुलाया गया था। वहीं पर पहले से ही बैठे महिला का दूसरा पति का नाम सुनकर थाने में हड़कंप मच गया।
हड़कंप मचने पर जानकारी हुई वही मृतक महिला के पहले पति ने बताया कि महिला की पहली शादी पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांडामऊ में हुई थी जिसके दो बच्चे हैं आज से लगभग 9 साल पहले महिला ने अपने पहले पति को तलाक देकर जसपुरा के रहने वाले मदन सिंह के साथ शादी की थी जो 9 साल से उसी के साथ रहती थी जिसका 15 /12/21को तहसील मैं किसान यूनियन की बैठक में जा रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार कार सवार ने गाड़ी चढ़ा कर कुचल दिया था जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी वही देवर की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था।
वही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरदत्त पांडे ने 1000000 रुपए मुआवजे की मांग की थी जिसको सुनकर आज पहला पति भी दोनों बच्चे लेकर थाने पहुंच गया जहां पर हड़कंप मच गया। जब मृतक के वर्तमान पति मदन सिंह ने पैलानी थाना में सारे कागज दिखाएं तभी जाकर दूसरा पति वहां से गया जबकि 9 साल से लगातार मृतक रश्मि सिंह अपने पति मदन सिंह के साथ जसपुरा में रहती थी जिसके पास पहचान पत्र आधार कार्ड बैंक पासबुक तलाक का कागज सहित रजिस्टर की नकल मौजूद है।
प्रदर्शनी की दुकानों में ग्राहकों का रहा रेला
बबेरू/बांदा। मौनी बाबा धाम के राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी में ग्रहको का रेला बना रहा। प्रदर्शनी में सजी दुकानों से ग्राहको ने जमकर खरीददारी की। दुकानदारों की सामाग्री घट गई। हथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी में भारी छूट का लाभ लेने वाले ग्राहको की कतार लगी रही। इनके अलावा आसपास क्षेत्र व शहरों की दुकानों में भी ग्राहको की भीड लगी रही। सरकारी प्रदर्शनी के स्टालों में लोगों को कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जाती रही। प्रशासनिक स्टाल स्वास्थ्य,गन्ना विकास, विज्ञान, बाल विज्ञान, विकास पंचायती राज, बनविभाग, आयुर्वेद, रेशम, खादी ग्रामोद्योग, आदि के स्टालों में बिक्री एवं जानकारी दी जाती रही। इसके अलावा झूला, कालाजादू का लोग लुफ्त उठाते रहे। मेला में इस वर्ष गन्ना की की दुकानों की बल्ले बल्ले रही। जमकर बिक्री हुई। बहरहाल इस वर्ष मेला प्रदर्शनी में आस्थावान लोगो की रिकार्ड तोड भीड रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.