मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य बने आरिफ खान


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा सहित कई अन्य समाजसेवी संगठनों से जुड़े शहर के कोतवाली रोड निवासी आरिफ खान को एक नई जिम्मेदारी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष कारी युसुफ ने सौंपी है। आरिफ खान ने बताया कि उन्होंने लखनऊ में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इंडिया के मुस्लिम धर्म गुरु संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी यूसुफ मोहम्मद अजीजी से मुलाक़ात की इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मुस्लिमों के मसलों व मसाइल पर गंभीर चर्चा की, कई दीनी इदारों पर इन्होने अपने विचार रखे, जनाब कारी साहब ने आरिफ खान को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया स्टेट उत्तर प्रदेश वर्किंग बोर्ड का मेंबर अप्वॉइंट किया गया है, इसके अलावा श्री खान हज कमेटी व वक्फ़ बोर्ड के मेंबर है, इनके इस ओहदे से बांदा, चित्रकूट, महोबा, झाँसी, कानपुर, लखनऊ समेत कई शहरों से ख़ुशी जताते हुए बधाई व मुबारकबाद दी जा रहीं हैं। अभी हाल ही में आरिफ को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश कार्य समिति सदस्य भी नियुक्त किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ