गौशाला कर्मचारियों को बांटे गए गर्म जाकेट
पैलानी/बांदा। ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा अनिल शर्मा द्वारा पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला में सभी गौशाला कार्मिकों जैसे लल्लू पाल, लल्लू गौतम, कमल पाल, रामगोपाल वर्मा, महेश परिहार, विजय आदि को गर्म जाकेट प्रदान करते हुए कहा कि असली गौसेवक यही है जो हर परिस्थिति में सेवा करने के लिए तैयार रहते है। इस मौके पर राजू शर्मा, जीतू सिंह राठौर, दिनेश सिंह, रज्जू पाल आदि लोग मौजूद रहे।
अतराहट में ह्दय गति रुकने से चाट विक्रेता की मौत, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
चिल्ला/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के अतराहट में 40 वर्षीय चाट विक्रेता की ह्दय गति रुकने से मौत होगई, परिजनों में मचा कोहराम। बता दें कि अतराहट का बिल्लू गुप्ता पुत्र राम सजीवन उम्र 40 साल को आज सोमवार को अचानक सीने में दर्द होने पर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे निजी गाड़ी से जैसे ही वे पपरेन्दा निकले की उसकी सासे बन्द हो गई। मृतक के भाई मिठाईलाल ने बताया कि इससे पहले 3 माह पहले भी एक बार हार्ट अटैक आने पर इलाज करवाया गया था।
मृतक के भाई मिठाई लाल ने बताया कि बड़ी लड़की राधा की शादी कानपुर के नोबस्ता में तय हो गई थी ऐसे में रुपये जुटाने को लेकर परेशान था और तनाव में रहता था। मृतक गांव में रहकर चाट की ठेलिया लगा कर अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन करता था। मृतक के चार लड़के तथा चार लड़कियां हैं। जिनमे से राधा 20 साल, गौरी 16 साल, चुन्नू 15 साल, सीतू 6 साल लड़कियां तथा भरत लाल 16 साल, लखन लाल 14 साल, अनूप 18 साल तथा अर्पित ढाई माह लड़के हैं। मृतक की मौत से पत्नी रामप्यारी सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जब इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज पपरेन्दा धर्मेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी से इंकार किया।
बुन्देलखण्ड आजाद सेना का विशाल धरना प्रदर्शन आज
बांदा। बुंदेलखंड आजाद सेना एवं असंगठित मजदूर मोर्चा के तत्वाधान में 29 दिसंबर को अशोक लाट चौराहा बांदा में मजदूर किसान स्वाभिमान आंदोलन के तहत हो रहे धरना प्रदर्शन में किसान नेता मनवीर तेवतिया भट्ठा पारसौल के आने के बाद संयुक्त किसान मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर चंद्र त्रिपाठी मध्य प्रदेश भी पहुंचेंगे। आंदोलन को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता रात दिन मेहनत कर रहे हैं सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन में सभी लोगों से अपील है कि वह आंदोलन को सफल बनाएं धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में किसान मजदूर भाग लेंगे इस धरना प्रदर्शन में बांदा चित्रकूट एवं महोबा से मजदूर भाग लेंगे देश के जाने-माने किसान नेता एवं भट्ठा परसौल किसान क्रांति आंदोलन के नायक मनवीर सिंह तेवतिया 29 तारीख को सुबह 8 बजे ही बांदा पहुंच जाएंगे।
दल सिंगार सिंह सोनू राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित मजदूर मोर्चा बांदा 2 दिन पहले पधार चुके हैं स्वाभिमान आंदोलन को अतर्रा डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चंद्र कुरील नारी इंसाफ सेना की राष्ट्रीय कमांडर वर्षा भारतीय व सामाजिक कार्यकर्ता इमरान लखनऊ एवं असंगठित मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दल सिंगार उर्फ सोनू एवं बुंदेलखंड आजाद सेना के अध्यक्ष प्रमोद आजाद भी संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम जिला प्रशासन बांदा के माध्यम से 17 सूत्रीय ज्ञापन देंगे।
अलग-अलग जगहों पर 3 लोग सड़क हादसे में हुए घायल
बबेरु/बाँदा। बबेरू कस्बे की ओरन रोड निवासी युवक भारत पुत्र रमाशंकर गुप्ता (24) मंगलवार को बाइक में सवार होकर किसी काम से तहसील रोड तरफ जा रहा था, तभी कस्बे के मुख्य चौराहे के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे युवक घायल हो गया जिसको सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर युवक इलाज जारी है। वहीं जुगरेहली मोड़ के पास बाइक सवार दो लोग गिरकर घायल हो गए, जिसमें युवक बृजेंद्र पुत्र बाबूलाल (18) और किशोर अंकित पटेल पुत्र कमल कुमार (16) दोनों निवासी निलाथू थाना बिसंडा बाइक में सवार होकर अहार बड़ागांव होते हुए अपने घर निलाथू गांव जा रहे थे, तभी बारिश होने के कारण जुगरेहली मोड़ के पास बाइक फिसल गई, और दोनों लोग अनियंत्रित होकर गिर गए और घायल अवस्था में पड़े हुए थे। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडे के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.