Banda News : गौशाला में भूख से तड़प कर दम तोड़ रहे है गोवंश

  • गौशालाओं में ही गोवंशों को दफनाने का आरोप 
  • मौके पर गड्ढा खुदा मिला

पैलानी/बांदा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौशाला के लिए लगातार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन लापरवाह अधिकारी के कारण गोवंश भूख से तड़प तड़प कर मर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद करके बैठे हुए हैं आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंधन कला ग्राम पंचायत का है जहां के रहने वाले ग्रामीण दिलीप सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह गौशाला गया था जहां पर कई गोवंश मरे हुए पड़े थे जहां पर सड़ा हुआ भूसा था और गड्ढों पर नमक पड़ा हुआ था।

आपको बता दें कि गौशाला के अंदर ही कई गायों को दफनाया गया था और मिट्टी डालकर ऊपर से बंद किया गया है गौशाला सरकार के द्वारा लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से गौशाला बनवाया गया है जो चल रहा है लेकिन यहां पर सचिव और प्रधान की लापरवाही के चलते भूख से तड़पकर कई जानवर मर चुके हैं जिनको गौशाला के अंदर ही दफना दिया जाता है। इस लिए कि बाहर कोई वीडियो बनाकर वायरल न कर दें जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा खंड विकास अधिकारी से लेनी चाहिए उन्होंने जवाब देना नहीं समझा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ