- सपा, बसपा सहित राजनैतिक दलों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बांदा। भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर बसपा, सपा सहित कई राजनैतिलक दलों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का सबने संकल्प लिया। मवार को शहर के खाईपार स्थित एक मैरिज हाल में बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को मनाया गया। बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव, सदस्य जिला पंचायत कमलेश साहू ने कहा सरकार ने राजकीय मेडिकल कालेज बांदा का नाम बदलकर रानी दुर्गावती रख दिया परंतु मेडिकल कालेज की बदहाल स्थिति की तरफ सरकार का आज तक डाक्टर नहीं दे पाई ना ही आधुनिक मशीनें दे पाई।
बहुजन समाज पार्टी के द्वारा बनवाए गए मेडिकल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु कोई प्रयास नहींकिया है। बांदा जनपद में भ्रष्टाचार की शारी सीमा हदे पार हो गई है। पुलिस पूरी तरह से अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं। योगी मोदी की सरकार निजीकरण के सहारे आरक्षण को खत्म कर रही है। अगर आरक्षण के प्रति ईमानदार होती तो निजीकरण में भी आरक्षण की व्यवस्था की होती। इस तरह से पूरी तरह से यह सरकार पिछड़ों दलितों को धोका देने का काम कर रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणवीर सिंह कश्यप, जीसी दिनकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि के रूप में जयराम सिंह, रामसेवक शुक्ला, धीरज राजपूत, बलदेव प्रसाद वर्मा, शिवकरण दिनकर राकेश राजपूत, राजाराम विश्वकर्मा गुलाबराय आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
इसी प्रकार समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में भारत के संविधान निर्माता एवं दलितों वंचितों के मसीहा बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी का परी परिनिर्वाण दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया और भारत के संविधान निर्माण में उनकी भूमिका एवं उनके आदर्शों पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष विजय करण यादव ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमेशा शोषित वंचित पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ समानता के पक्षधर थे समाजवादी पार्टी भी हमेशा से इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करती रही है और करती रहेगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार संविधान को जिस तरह से नष्ट करने का खंडन तरस रही है वह बिल्कुल भी दलितों पिछड़ों के हित में नहीं है इसी के साथ उन्होंने अपील की कि अगर संविधान बचाना है तो 2022 में सपा सरकार लाना है, कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष विजय करण यादव कल का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ ने किया।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी, वरिष्ठ सपा नेता देवराज गुप्ता, पूर्व जिलामहासचिव रामकिशुन प्रजापति, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुशीर अहमद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकरन पाल, उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, ओम नारायण त्रिपाठी विदित, दिनेश यादव, मुलायम यादव, उर्मिला वर्मा,नीलम गुप्ता, सोनेलाल पटेल, विरेन्द्र गुप्ता, दिनेश अनुरागी, विद्या सागर तिवारी,टीडी सागर,नाशिर खान,रियाज अली, राकेश वर्मा,अवध बिहारी यादव, श्याम यादव,रानी श्रीवास, आबदा खातून, दुष्यंत त्रिपाठी, शिवसागर यादव सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।
समरसता दिवस के रूप में मनाया गया संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि
सामाजिक समरसता दिवस के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जसपुरा इकाई द्वारा आज सोमवार को जसपुरा ब्लॉक सभागार में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। सामाजिक समरसता दिवस की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रांत के प्रांत सह मंत्री आशीष, जिला संयोजक विवेक भदौरिया, पैलानी तहसील संयोजक कृष्णा सिंह, लाल सिंह, बियलपाल, विनय तिवारी आदि लोगों ने अपने-अपने विचार बाबा भीमराव अंबेडकर के ऊपर रखे।
इसी प्रकार संविधान रचयिता पूज्यनीय डा. भीमराव अंबेडकर के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर आज जन अधिकार पार्टी टीम बांदा ने एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जो महाराणा प्रताप चौक से होते हुए बाबूलाल चौराहा, चमरौडी चौराहा से बाबूलाल चौराहा होते हुए स्टेशन रोड ओवर ब्रिज इसके बाद तहसील के पास अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब को फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात अशोक लाट चौराहे से कचहरी होते हुए कलेक्ट्रेट में डीएम को सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 77वां ज्ञापन दिया गया।
इस कार्यक्रम के अगुवाई किये विजय बहादुर कुशवाहा प्रदेश महासचिव, मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल कुशवाहा, युवा मंडल प्रभारी रवि कांत कुशवाहा, जिला अध्यक्ष हनुमान दास राजपूत प्रत्याशी बांदा सदर, जिला अध्यक्ष छात्र सभा सौरभ कुशवाहा, जिला प्रभारी युवा किशोरीलाल, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रेमा सिंह तथा सभी बिंगो के सभी पदाधिकारियों के अलावा हजारों की संख्या में क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे।
अपना दल एस पार्टी ने मनाया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस
अपना दल एस पार्टी बबेरू ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर का 65वां महा परिनिर्वाण दिवस समारोह छह दिसंबर दिन सोमवार को मनाया। अपना दल एस पार्टी बबेरु के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष (श्रमिक मंच) व विधानसभा प्रभारी अंजनी पटेल ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद सभी ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल में बाबासाहेब अंबेडकर की जिंदगी पर उनके विद्यार्थी जीवन के प्रसंगों ने काफी प्रभाव डाला था।
ऐसे ही एक प्रसंग को याद करते हुए उन्होंने अपने एक लेख का शीर्षक दिया था श्नो प्यून, नो वॉटर। असल में यह उनके स्कूल जीवन का किस्सा था। जब उनके अछूत होने के कारण उनको स्कूल के नल से पानी नहीं पीने दिया जाता था. उनके साथी अपनी मर्जी से नल चलाकर पानी पीते थे। पर बालक भीम को तभी पानी मिलता था, जब स्कूल का चपरासी वहां आकर उन्हें पानी देता था। अगर वह प्यून मौजूद ना हो तो भीम को प्यासे ही रहना पड़ता था। अस्पर्शयता की इस घटना ने उनकी जिंदगी पर बहुत प्रभाव डाला और इसी से उन्होंने छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरणा हासिल की। वही विधानसभा प्रभारी अंजनी पटेल ने काफी संक्षिप्त में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर किताबें पढ़ने के काफी शौकीन थे। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई के दौरान भी वे किताबों में ही खोए रहते थे।
अलसुबह ही वाचनालय पहुंच जाते और लाइब्रेरी की पूरी टाइमिंग चलने तक वहां बैठे रहते। उनको किताबों में ही डूबा देख एक दिन वहां के कर्मचारी ने उनसे कहा कि भाई इस तरह किताबों में ही खोए रहते हो, अपने ग्रुप में मौज मस्ती नहीं करते हो क्या? इस पर भीमराव अंबेडकर ने जवाब दिया अगर मैं मौज-मस्ती में लग गया तो मेरे देशवासियों का ध्यान कौन रखेगा? उनके इस जवाब से देश और अपने देशवासियों के प्रति उनके जज्बे का भान मिलता है। वही पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों से अपील की, कार्यक्रम में देवेंद्र पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष, अनुरुद्ध सिंह विधानसभा महासचिव, अमर राजपूत विधान सभा सचिव, नत्थू प्रसाद विधानसभा मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र पटेल विधानसभा कोषाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.