Banda News : ‘नवेली-बुन्देली’ ‘कन्या जन्मोत्सव’कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ

बांदा। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की एक नई सोंच, एक नई शुरूवात के साथ जिला प्रोबेसन अधिकारी द्वारा आयोजित बेटी पढाओ, बेटी बचाव एवं मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के तहत आज रानी दुर्गावती मेडिकल बांदा में ‘‘नवेली-बुन्देली’’; ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ अभियान का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरूवात की गयी। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बेटी पढाओ, बेटी बचाव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भ्रूण हत्या का नाट्य मंचन किया गया जिसकी प्रस्तुती बहुत ही मनमोहक एवं आकर्षक रही।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत का एक श्लोक है - ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’’ अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बालक-बालिकाओं के बीच बढ रहे लैंगिग भेदभाव को कम करना। बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराना।अभिभावकों का बालिकाओं के प्रति सम्मान बढाना, कन्या भ्रूण हत्या पर नियंत्रण करना और जनपद के लैंगिक अनुपात में सुधार करना, आम-जनमानस में जागरूकता फैलाना। 

इस कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार होंगी। संस्थागत, गैर संस्थागत जन्मी बालिकाओं का ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कन्या जन्मोत्सव मनाया जायेगा और कन्या जन्मोत्सव के दौरान केक भी काटा जायेगा तथा जन्म के दौरान लगने वाले टीके से बालिका को संतृप्त कराया जायेगा। बच्चियों के जन्म पर श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता से आच्छादित कराया जायेगा और महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित कराना, बाल विकास विभाग द्वारा बच्ची के 6 माह पूर्ण होने के उपरान्त अन्नप्रासन उत्सव मनाया जायेगा। ब्लाक स्तर पर संस्थागत, गैर संस्थागत जन्मी नवजात बालिकाओं का ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करना। जिलाधिकारी द्वारा ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कन्या जन्मोत्सव लोगो का विमोचन किया गया।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रृमिकों की नवजात बच्चियों के  जन्म पर रू0-25000/ माता को, 28000/-रूपये की आर्थिक सहायता एवं 25000/-रूपये की एफ0डी0 करायी जायेगी। इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत बच्ची के जन्म पर पोर्टल उोलण्नचण्हवअण्पद पर ऑनलइन आवेदन करने के उपरान्त 2000/-रूपये की मुफ्त आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के अन्तर्गत दूसरी किश्त 2000/-रूपये लाभ के रूप में प्राप्त कराया जायेगा। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 1400/-रू0 ग्रामीण स्तर पर तथा 1000/-रू0 शहरी स्तर पर प्रशव उपरान्त आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। 

डॉक/ बैकिंक के तहत सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 0 से 10 वर्ष की आयु की बालिका का खाता डॉकघर एवं बैंको में खुलवाया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि विभाग के साथ-साथ हम लोग जनसामान्य के हित के लिए यह अनूठी पहल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं जहां का अन्न जल ग्रहण करना चाहिए वहां कुछ देकर जाना चाहिए। जैसे हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री एवं मख्यमंत्री उ0प्र0 ने स्वच्छता अभियान के तहत 02 अक्टूबर को साफ-सफाई अभियान का शुभारम्भ कराया था इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जनपद में 76 अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर विभिन्न मन्दिरों, गुरूद्वारों, चर्च एवं मस्जिद में साफ-सफाई करवायी गयी थी जिससे हमारा जनपद साफ एवं स्वच्छ हुआ है। 

कहते हैं कि मन में कार्य करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए और हमेशा कठिन कार्य करना चाहिए। जनपद का सर्वेक्षण कराया गया तो पता चला कि 54 ग्राम प्रधान ऐसे हैं जिन्हें पढना-लिखना नही आता। जैसा कि सभी लोंगो को ज्ञात होगा कि इसी प्रेक्षागृह में 01 दिसम्बर को निरक्षर प्रधानों को साक्षर बनाने की पहल की शुरूवात की गयी थी और आज वो पहल रंग ला रही है। मुझे यह बताने में फक्र हो रहा है कि हमारे निरक्षर प्रधान साक्षर हो रहे हैं और विकास पथ की ओर अग्रसर हो रहे हैं। आगामी 28, 29 दिसम्बर को इनकी परीक्षा भी होनी है और उन प्रधानों को जिले स्तर पर सम्मानित किया जायेगा और भारत सरकार से भी सम्मानित कराया जायेगा। इसी प्रकार तीसरा ‘‘प्रशासन पोषण पाठन अभियान’’ भी संचालित है जिसको संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री उ0प्र0 ने पूरे प्रदेश में ‘‘प्रशासन पोषण पाठन अभियान’’ संचालित कराने के निर्देश दिये हैं। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि जनपद बांदा का अभियान पूरे प्रदेश में संचालित होगा। 

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर सुशासन दिवस मानाया जा रहा है। उसी क्रम में ‘‘नवेली-बुन्देली’’ अनूठी पहल की शुरूवात की जायेगी जिससे आगे चलकर इच्छानुसार बच्चियां अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगी। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अपेक्षा किया कि इसी प्रकार सहयोग प्रदान करते रहे और कार्यक्रम को सफल बनाते रहें।मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने बताया कि गॉव में बच्ची के जन्म होने पर ग्राम प्रधान, सचिव, कोटेदार एवं सहायक अध्यापक की जिम्मेदारी होगी कि बच्ची के घर केक ले जाकर व बैनर लगाकर ही कन्या जन्मोत्सव मानाया जायेगा। 

ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव द्वारा बच्ची व उनके परिवार को सम्बन्धित सरकारी लाभ परक योजनाओं से आच्छादित करायेंगे और ग्राम पंचायत अधिकारी, सचिव, ऑगनवाडी कार्यकत्री, आशा द्वारा गॉव में जन्मी बच्ची का डाटा संकलन किया जायेगा और ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कराया जायेगा और डाटा का संकलन खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर होगा। सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 प्राइवेट नर्सिंग होम, ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कन्या जन्मोत्सव अस्पताल में ही केक काटकर मनाया जायेगा और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के अन्त में कुछ इस तरह से बयां किया कि जिस्म तो बहुत सवर चुके, रूह का श्रृंगार कीजिए, फल शाख से ना तोडिये, खुशबुओं से प्यार कीजिए।

जिला प्रोबसन अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कन्या जन्मोत्सव से सम्बन्धित जनपद स्तर पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। उक्त कार्यक्रम कें आयोजन हेतु एक नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा। जनपद स्तर पर आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जायेगा। नोडल अधिकरी ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकरी सचिव नोडल अधिकारी होंगे, ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकरी नोडल अधिकारी होंगे, सहयोगी अधिकारी के रूप में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकरी होंगे। 

इस प्रकार कार्यक्रम की रूप रेखा होगी। कार्यक्रम में उपस्थित जिला विकास अधिकरी रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय तिवारी, डॉ0 एम0सी0पाल, डॉ0 आर0एन0प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, संचालनकर्ता अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, एन0आर0एल0एम0 की मालती देवी, रेखा राजपूत, अभ्युदय संस्थान की ममता पाण्डेय, कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी शिवानी, आशा देवी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ