बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन। पूरा मामला जनपद बांदा के हटेटी पुरवा गौशाला का है जहां पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा गोवंश को ठंड से बचाने हेतु गोवंश को कोट पहनाने के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं डीएफओ संजय अग्रवाल द्वारा गोवंश को कोट पहनाए गए एवं गुड़ खिलाने का कार्य किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा गोवंश के रख रखाव की उचित व्यवस्था एवं प्रबंध करने के निर्देश भी दिए, इसके उपरांत डीएफओ संजय अग्रवाल ने कहा कि गोवंश को ठंड से बचाने के लिए एवं खाने पीने आदि की व्यवस्था अच्छी तरह से सुनिश्चित कराए जाने के अंतर्गत विषेस ध्यान रखा जाए।
वही दूसरी तरफ विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा की गोवंश की सुरक्षा के लिए काफी सारे प्रबंध किए जा रहे है एवं गोवंश की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जा रहा है जिससे गोवंश को कोई भी दिक्कत न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल, डीएफओ संजय अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एस पी सिंह, नगरपालिका ई ओ बुद्धि प्रकाश यादव, विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति एवं अन्य समस्त लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.