गौरव श्रीवास्तव, संवाददाता
विकासनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विकास नगर के शेखुपुरा में "बी.डी. कॉन्वेंट इंटर कॉलेज" में "मेरी क्रिसमस" का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने डॉस, चुटकुले और गान गा कर खूब मनोरंजन किया।
वहां उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। आपको बता दें कि वहां पर उपस्थित बच्चों के अंदर जो भय था कि हम कुछ कर नहीं पाएंगे, उन बच्चों ने भी कुछ न कुछ कर दिखाया।
इसका मुख्य भूमिका वहां की अध्यापिकाओं की है जिन्होंने बच्चों को उनके अंदर छुपे कलाओं को दिखाने के लिए खुद डांस करके मोटिवेट किया। वहीं शिक्षिका "नीमा जोशी" ने कहा कि बच्चे स्कूल के सर्वोत्तम उपलब्धि होते हैं जो आज हमारे विद्यार्थियों ने इस कथन को चरितार्थ किया है।
बहरहाल, विद्यालय में छोटे बच्चों के डांस सबसे अधिक आकर्षक लगा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को टॉफी, चॉकलेट और बिस्कुट वितरित करके उन्हें घर भेज दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन करने में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अभूतपूर्व सहयोग रहा। इसी वजह से कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया।
उसके बाद अचानक एक ऐसी घटना घटित हुई जिसे कभी ना हमने और ना ही वहां पर उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सूची नहीं थी, यह जानी नहीं थी जिसे जानकर आप बेहद दुखी होंगे। उस कुछ खुशी के माहौल में बच्चों के चले जाने के बाद स्कूल में काम कर रही आया की अचानक चाय बनाते वक्त पैर पर चाय गिर जाने से उनके पैर में छाले पड़ गए और उस दरमियान वहां पर उपस्थित अध्यापिका "सोनिया गुप्ता" ने स्कूटी से पास के क्लीनिक पर ले जाकर उनका इलाज करवाई।
उनके इस कार्य को देखते हुए सभी शिक्षकों ने उनकी प्रशंसा की और लोगों ने कहा कि समाज में आप जैसे लोगों की जरूरत है जो दूसरों के सुख-दुख में दूसरों का सहयोग करें।
ईसा मसीह का जन्म
ईसा मसीह का जन्म 25 दिसंबर को रात बारह बजे हुआ था। इसलिए हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे बनाया जाता है। मना जाता है कि ईसा मसीह का जन्म 25 दिसंबर को रात बारह बजे बेथलहेम शहर की एक गौशाला में हुआ था। यह त्योहार ईसाईयों के लिए होता है। फिर भी पूरे हिंदुस्तान में लोग इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.